राकेश शर्मा: जसूर: 8 अक्टूबर 2019
"दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान" की ओर से प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर के "श्री अष्ट भुजा दुर्गा माता मंदिर" में आयोजित सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आज तृतीय दिवस संस्थान की ओर से श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य कथा व्यास स्वामी विज्ञानानन्द ने प्रह्लाद प्रसंग के माध्यम से बताया कि धर्म सत्य स्वरूप है जो कि ज्ञान जन्य प्रकाश का परिचायक है। जबकि अधर्म असत्य स्वरूप गहन अंधकार का।
युगों युगों से धर्म और अधर्म का आपसी संघर्ष रहा है और समय आने पर विजय सदैव धर्म की ही होती है। आज "विजयदशमी" पर पर्व की सार्थक विवेचना करते हुए स्वामी जी ने बताया कि रावण पर भगवान राम की विजय का पर्व अधर्म पर धर्म की, असत्य पर सत्य की और अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है। आज समाज में अज्ञानता से जनित रावण सदृश बुराइयों का समूलोच्छेद कर इस पर्व को सार्थक बनाना होगा।
इस उपलक्ष्य पर साध्वी ऊषा भारती, प्रभु ज्योति भारती ने सुमधुर भजनों का गायन कर उपस्थित प्रभु प्रेमियों को निहाल किया।
No comments:
Post a Comment