राकेश शर्मा: जसूर: 02 अक्तूबर 2019
एक ओर पुरे देश में स्वछता अभियान चलाया जा रहा है वहीं उपमंडल नूरपुर के प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर स्थित प्रदेश की अग्रणी मंडियों में शुमार सब्जी मंडी में बने शौचालय की खस्ता हालत और शौचालय के अंदर पसरा गंदगी का आलम स्वस्थ व स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोल रहा है।
लगभग 25 वर्ष पहले इस शौचालय का निर्माण करवाया गया था लेकिन इसे इस्तेमाल बीते 6 महीनों से ही किया जा रहा है। आनन-फानन में इसकी थोड़ी बहुत मरम्मत करवाकर इसे इस्तेमाल किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जसूर सब्जी मंडी में जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व हरियाणा सहित तमाम बाहरी राज्यों के व्यापारी हर साल इस मंडी का रुख करते हैं और यहाँ पर लाखों का व्यापार होता है।
किसान बागबान अपनी फसल बेचकर अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार को भी लाखों का राजस्व इस सब्जी मंडी से प्राप्त होता है। लेकिन आज दिन तक किसानों के लिए एक उचित शौचालय की व्यवस्था मंडी समिति नहीं करवा पाई है। बिभाग की इस कारगुजारी पर प्रश्न चिन्ह लगता है।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कृषि उपज मंडी समिति के चेयरमैन का चुनाव अभी नहीं हो पाया है जिसके चलते नए शौचालय निर्माण के लिए देरी हो रही है।
वहीं जिला कांगड़ा कृषि उपज मंडी समिति के सहायक सचिव पीएस पठानिया ने बताया की प्रदेश में उपचुनाव है और इस समय आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही जिलाधीश कांगड़ा के सम्मुख इस मामले को प्रमुखता से रखा जाएगा और शीघ्र ही जसूर सब्जी मंडी में नए शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment