Wednesday, October 2, 2019

स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक बनिये व औरों को भी जागरूक करिए: बेबी मनकोटिया

भूषण शर्मा: नूरपुर: 02 अक्तूबर 2019

एकल अभियान भाग नूरपुर अंचल नूरपुर के फतेहपुर में स्वच्छता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाग अभियान प्रमुख बेबी मनकोटिया ने की। 

बेबी मनकोटिया ने आए हुए कार्यकर्ताओ को स्वच्छता के बारे जानकारी देते हुए उन्हें अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि हमे अपने आस पास को स्वच्छ रखना चाहिए और लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए। 

इस मौके पर एकल के कार्यकर्ताओ द्वारा सरस्वती विद्यालय मंदिर से गांव तक रैली निकाली और लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। 

इस कार्यक्रम में भाग अभियान प्रमुख बेबी मनकोटिया, अंचल से रजनी शर्मा, दर्शना देवी, सच से उषा, सोनू, नेहा, मनीषा सहित लगभग 50 लोगो ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment