Thursday, October 3, 2019

जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 6 अक्तूबर को

भूषण शर्मा: नूरपुर: 03 अक्तूबर 2019


जिला वॉलीबॉल संघ कांगड़ा द्वारा छः अक्तूबर को मास्टर वॉलीबॉल अकादमी थपकौर नूरपुर में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला वॉलीबॉल संघ कांगड़ा के महासचिव रमेश मस्ताना ने दी। 

उन्होने बताया कि  इस प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा के विभिन्न क्षेत्रों से कई टीमें भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भी जिला की टीम का चयन भी किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 13 से 15 अक्तूबर 2019 तक जिला शिमला के रोहडू में आयोजित की जाएगी। उन्होने जिला की सभी इच्छुक वॉलीबॉल टीमों से आग्रह किया है कि वह इस प्रतियोगिता में  बढ़ चढ़ कर भाग लें। 

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मोबाइल नम्बर 941810183, 9805645667 औऱ 9816768069 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  

No comments:

Post a Comment