Wednesday, October 2, 2019

जसूर में चला अभियान: जानिए क्या

राकेश शर्मा: जसूर: 02 अक्तूबर 2019


महादेव यूथ क्लब भलेटा, ग्राम पंचायत कमनाला व मार्केट बैल्फेयर कमेटी जसूर के सदस्यों ने विश्व की दो महान विभूतियों लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य पर कमनाला पंचायत के प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में सफाई अभियान चलाया। 

जिसमें यूथ क्लब भलेटा, ग्राम पंचायत कमनाला व मार्केट बैल्फेयर कमेटी जसूर के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व जसूर कस्वे की साफ सफाई की। 

इस मौके पर कमनाला पंचायत की प्रधान ने लोगों से अपने आस पास साफ सफाई का आहवान करते हुए संदेश दिया कि अगर अपना घर व गांव साफ है तो देश साफ है। अगर सभी मिल कर साफ सफाई रखें तो देश साफ सुथरा रह सकता है। 

उन्होने दुकानदारों से भी अपने आस पास साफ सफाई का आहवान करते हुए अपने यहां डस्टबिन लगाने का आग्रह किया। 

इस मौके पर कमनाला पचंयायत के उप प्रधान इशर सिंह, पूर्व प्रधान राजेश काका, राजेन्द्र जिन्दी, 

महादेव यूथ क्लब भलेटा के प्रधान दिनेश पठानिया, अनिल डिंपल, काका, बंटी, मिट्ठू, पोन्नी, रजत पठानिया, अभी पठानिया, पिंटू चिब, काला चिब, अवू चिब 

तथा मार्केट बैल्फेयर कमेटी के प्रधान जगदेव पठानिया, परस राम, अश्वनी महाजन, विनोद सहगल, सोनू गुलेरिया आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment