राकेश शर्मा: जसूर: 01 अक्तूबर 2019
प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर स्थित पुरानी सब्जी मंडी बाजार में मंगलबार को एक रिहायशही मकान में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यंथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय व्यापारी राजेश गुप्ता जिनका पुरानी सब्जी मंडी बाजार में शोरूम है और दूसरी मंजिल पर रिहायशी मकान है। सुबह लगभग 11:30 बजे के आसपास एक दुकानदार ने राजेश गुप्ता के मकान से धुआं निकलता देखा तो तुरंत इसकी सूचना घर के मालिक को दी। वहीं स्थानीय लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया गया।
इसी दौरान अग्नीशमन विभाग को भी फोन पर इसकी सूचना दे दी गई। जिस पर अग्नीशमन विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया। त्यौहारी सीजन के चलते दुकानदारों ने अपनी दुकाने खूब सजा रखी हैं और अगर यह आग फैलती तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
आग का कराण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल अग्नीकांड में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment