Monday, September 30, 2019

जसूर व नूरपुर के युवा निस्वार्थ भाव से कर रहे गौरक्षा

राकेश शर्मा: जसूर: 30 सितम्बर 2019




नूरपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में आवारा तथा बेसहारा गौवंश को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए नूरपुर व जसूर के कुछ युवाओं ने बीड़ा उठाया है। इन युवाओं द्वारा श्री बृज राज स्वामी मंदिर नूरपुर में सोमवार को एक बैठक का आयोजन कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया।


 

इन युवाओं द्वारा अभी तक 60 के करीब गौवंश को बचाया जा चुका है। कुछ गौवंश को जिनकी दुर्घटनाओं में टाँगे टूट चुकी है या कट चुकी हैं, उन्हें इन निःस्वार्थ गौ सेवको द्वारा खजियाँ स्थित गौ शाला पहुंचाया गया है। 


इन निस्वार्थ गौ रक्षकों अर्पण चावला, भूषण शर्मा, ममता हिन्दू, रॉकी शर्मा, संजय, नरेन्द्र, राघव, कमल, सचिन, विनय, अक्षय, कपिल, मोहित, बुलारा, शेखू, रूपेश महाजन, अरविंद, मिट्ठू, शुभम आदि द्वारा गौवंश को रेडियम कॉलर लगाये जा रहे हैं ताकि अँधेरे में यह बेसहारा गौवंश दुर्घटनाओं का शिकार होने से बच सकें। 


वहीँ आमजन को भी कोई परेशानी न हो। क्यूंकि अँधेरे में अक्सर वाहन चालक सड़क पर पशुओं को देख नहीं पते जिस कारण दुर्घटनाओं में गौवंश भी बुरी तरह से घायल हो जाता है या मौत का शिकार हो जाता है वहीँ वहीँ वाहन चालकों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 


इसी को मद्देनज़र रखते हुए इन युबाओ ने विशेष रूप से महाराष्ट्र से कपड़े के  रेडियम कॉलर मंगवाए है, जो रात को बाहन की लाइट से चमकते हैं। इस कॉलर की सहायता से बाहन चालक 200 मीटर दूरी से ही भांप लेगा और हादसा होने से बच जाएगा। 


इन युवाओं का कहना है कि रेडियम कॉलर से दुर्घटनाओ में कमी तो आएगी लेकिन सड़को पर दिन प्रतिदिन बढ़ती गौवंश की संख्या चिंता का कारण है। अर्पण चावला ओर रॉकी शर्मा ने कहा कि हर हिन्दोस्तानी को गौ माता की रक्षा करनी चाहिए।


वहीं इन युवाओं ने लोगों से गौवंश को आवारा सड़क पर न छोड़ने की भी गुजारिश की है।  

No comments:

Post a Comment