Friday, September 13, 2019

बजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी की छात्रा ने जीता गोल्ड

राकेश शर्मा: जसूर: 13.09.2019




बजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज वूमेन वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन समारोह में एसडीएम फतेहपुर बलबान चंद  विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीं पीटीए प्रधान राजलता भी इस मौके पर उपस्थित रही। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 9 महाविद्यालयों की 60 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 45, 49, 59, 64, 71, 76, 81, 87 व 87 प्लस किलोग्राम भार वर्ग की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।


बजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज वूमेन वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में इसी महाविद्यालय की सुरभि शर्मा ने 87 किलो भार वर्ग में गोल्ड व स्वेता पठानिया ने 81 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीत कर न सिर्फ कॉलेज बल्कि क्षेत्र का नाम भी रौशन किया। इस मौके पर मुख्यतिथि व प्राचार्य आशिथ कुमार मिश्रा ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला प्रतिभागियों को सम्मानित किया। वहीं शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफ़ेसर अश्वनी अवस्थी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सबको बधाई दी। 

No comments:

Post a Comment