Sunday, September 15, 2019

सहकार भारती कांगड़ा सदस्यता अभियान सम्पन्न

राकेश शर्मा: 15 सितम्बर 2019


सहकार भारती कांगड़ा का जारी सदस्यता अभियान रविवार 15 सितम्बर को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। ज़िला सदस्यता प्रमुख सुनील कुमार नगरोटा बगवा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला संगठन प्रमुख आशीष शर्मा, सह संगठन प्रमुखों अनिल वनखण्डी व संजय पालमपुर, ज़िला अध्यक्ष नरेंद्र राणा, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख उर्मिल भूरिया, रवि कटोच, हरवंश, कुलविंदर, राजकिशन, किरण धीमान और अनुज शर्मा सहित ज़िला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने इस अभियान को सफलतापूर्वक पूर्ण करके लक्ष्य को हासिल किया है। सुनील कुमार ने बताया कि यह सारा अभियान प्रान्त संगठन प्रमुख डॉ0 विवेक ज्योति, प्रान्त संगठन समिति सदस्य विनोद शर्मा और प्रान्त सदस्यता प्रमुख राजेश कपिल की देख रेख में चलाया गया। उन्होंने कहा कि इसका पूरा लेखा जोखा सभी कार्यकर्ताओं से लेकर राजेश कपिल को शीघ्र ही सौप देंगे तथा इसके बाद जिला संगठन प्रान्त अभ्यास वर्ग हमीरपुर दिनांक 19 व 20 अक्टूबर की तैयारी में जुटेगा ।

No comments:

Post a Comment