भूषण शर्मा: नूरपुर: 22 सितम्बर 2019
जगत गुरु श्री शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती महाराज के 26 सितम्बर व 27 सितम्बर को नूरपुर में शुभागमन के उपलक्ष्य पर रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आचार्य पं0 झम्मन शास्त्री पीठपरिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की।
शास्त्री ने जानकारी देते हुए कहा कि शंकराचार्य जी के नूरपुर पधारने पर नूरपुर में धर्म सभा ओर दिव्य बिचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।इस आयोजन का उद्देश्य है कि हिन्दुओ के अस्तित्व ओर आदर्श की रक्षा,देश की सुरक्षा एवं अखंडता। सुसंस्कृत, सुशिक्षित, सुबुद्ध, स्वाबलम्बी समाज के निर्माण के लिए शंकराचार्य जी अभियान चला रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में शंकराचार्य जी का आना पूरे प्रदेश के लिए गौरब का विषय है।
इस आयोजन से हम समझते है कि हिमाचल प्रदेश में सनातन धर्म, संस्कृति के संरक्षण के लिए बिशेष प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य जी के द्वारा संस्थापित आध्यात्मिक संस्था पीठपरिषद आदित्य वाहिनी, आनन्द वाहिनी का प्रत्येक ज़िला में गठन हो।
कार्यक्रम इस प्रकार होगा :
26 सितम्बर स्वागत-सांय -4 बजे
26 सितम्बर स्वागत-सांय -4 बजे
विचार गोष्ठी सांय -6 बजे से 8 बजे तक
27 सितम्बर-धार्मिक प्रबचन-दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक
भोजन प्रशाद दोपहर 1.30 बजे से
बैठक में सूबे राम दास (मार्गदर्शक), कमल शर्मा, राजकुमार, सोम राज शास्त्री, सुरेश शर्मा, नंद किशोर, सुरेखा शर्मा, सौरभ शर्मा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment