Tuesday, September 17, 2019

जसूर में थमने का नाम नहीं ले रहीं बाइक चोरी की घटनाएं

राकेश शर्मा: जसूर: 17 सितम्बर 2019


जसूर में बढ़ रहीं बाइक चोरी की घटनाएं
डेढ़ महीने में तीसरी बाइक चोरी


पुलिस की पहुंच से दूर बाइक चोरों के हौसले बुलंद

प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में बाइक चोरी के सिलसिला थमने में नाम नहीं रहा। चोरों  के हौसले बुलंद हैं कि पिछले 10 दिन के भीतर ही जसूर से 2 बाइक पर हाथ साफ दिया। मंगलवार सुबह लगभग 9:30 बजे जसूर रेलवे स्टेशन के पास एक स्थानीय मैकेनिक जो की वहां किसी काम से अपनी बाइक खड़ी कर गया और वमुश्किल जब 10 मिंट बाद बापिस आया तो अपनी बाइक को वहां खड़ी न देख कर वह हैरान रह गया।  उसने इधर उधर ढूंढ़ने की कोशिश की लेकिन बाइक का कोई पता न चला।  बाइक चोर अपना काम कर चुके थे।इस से पहले भी 7 सितम्बर को जसूर के मुख्य चौक से ठंगर निवासी युबक की हीरो स्प्लेंडर बाइक को बाइक चोर उड़ा ले गए थे जिसका आज दिन तक कोई अता पता नहीं चल पाया है। वहीँ अगस्त महीने में भी जसूर से एक हीरो बाइक को चोर उड़ा ले गए थे उसका भी आज दिन तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। जसूर में  पिछले लगभग डेढ़ महीने में यह तीसरी बाइक चोरी की घटना है।   


जसूर में दिन प्रतिदिन बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं से स्थानीय दुकानदारों व आमजन में डर का माहौल है जबकि बाइक चोर पुलिस की पहुंच से दूर आज़ाद घूम रहे हैं। वहीँ मंगलवार को हुई बाइक चोरी की शिकायत  नूरपुर थाना में दर्ज करवा दी गयी है।  


वहीँ इस मामले में डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दो कैमरे मुख्य चौक पर लगाये गये है, अतिरिक्त कैमरों के लिए प्रशासन ब व्यापार मंडल का सहयोग लिया जाएगा।  बाइक चोरों को पकड़ने की भरपूर कोशिश की जा रही है।  

No comments:

Post a Comment