राकेश शर्मा: जसूर: 05.09.2019


एनएसयूआई इकाई नूरपुर द्वारा बीरवार को तहसीलदार नूरपुर को अपनी मांगो को लेकर एकज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से एनएसयूआई ने नशा करने व बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन से सख्त रवैया अपनाने की मांग की। कुछ अन्य माँगे भी रखने के साथ ही कुछ सुझाव भी दिये गए। जिसमे बचत भवन में open air gym और अन्य जिम की मशीनें दी जाने की मांग की ताकी जो कॉलेज के छात्र यहाँ वहाँ समय बिताते हैं वह जिम में समय बिता सकें। वहीँ एक हेल्पलाईन नंबर जारी करने की मांग भी की गई जिस पर कि नशा बेचने वालों का पता बता सकें। इसके अतिरिक्त सभी स्कूलों व कॉलेजों के 200 मीटर का जायज़ा लिया जाये और जो भी नशीले पदार्थ बेचता है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। इकाई ने मांग की कि सिविल में रेड करी जायें और जिस पर भी शक होता है उसकी तलाशी ली जाये और मुख्य रूप से सभी गांव के प्रधानो से मुलाकात करके नशे के खिलाफ स्पैशल टीमें बनायी जायें। इस मौके पर जिला महासचिव अनमोल महाजन, अतुल व सुरभि (अध्यक्ष ), पवन टिन्कू व प्रीती शीतल (उपाध्यक्ष), साजन व पल्लवि (महासचिव), करन, ऋषी, साक्षी व निताशा (सचिव), मनीष, दीपक, अतुल कुमार, निखिल, विशाल, कनिका व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment