Wednesday, September 18, 2019

जसूर के नज़दीक कार-स्कूटी भिड़ंत में स्कूटी सवार की मौत

राकेश शर्मा: जसूर: 18 सितम्बर 2019 




पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर के नजदीप पड़ते बाटू का पुल छतरोली में मंगलवार रात कार के साथ स्कूटी की टक्कर में स्कूटी चालक की मौत हो जाने का समाचार है। मृतक की पहचान बादल पठानियाँ उम्र 29 साल पुत्र ओंकार पठानियाँ निवासी गॉव बासा बजीरां तहसील नूरपुर के रूप में हुई है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात लगभग साढ़े सात बजे के आस पास बादल पठानियाँ पठानकोट से जसूर के तरफ आ रहा था वहीँ विपरीत दिशा जसूर से पठानकोट की तरफ जा रही एक कार नंबर  एचपी37ए7296 जिसे की पंकज सपुत्र बालकृष्ण निवासी पठानकोट चला रहा था के साथ छतरोली के बाटु का पल के पास जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर में बादल पठानिया गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे की लोगों ने पठानकोट के निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस सम्बंध में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। 


मामले की पुष्टि करते हुए नूरपुर थाना प्रभारी मोहन भाटिया ने बताया कि मृतक बादल का नूरपुर के सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। कार चालक पंकज व कार को कव्जे में ले कर छानबीन शुरू कर दी है।  

No comments:

Post a Comment