Sunday, September 1, 2019

लापरवाहीः पत्थर में तबदील हुआ मिला लाबारिस हालत में सरकारी सीमेंट

राकेश शर्मा: जसूर: 31.08.2019 


उपमंडल इंदौरा की पंचायत बलीर के तहत पड़ते समून-घोडन सम्पर्क मार्ग पर एक पुल के नीचे करीब पैंतीस सरकारी सीमेंट की बोरी लाबारिस हालत में पड़े होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उस पर भी बड़ी बात यह कि यह सारी की साडी सीमेंट की बोरियां पत्थर में तब्दील हो चुकी हैं। लंबंधित विभाग की भरी लापरवाही का यह सारा मामला उस समय प्रकाश में आया जब समून का एक व्यक्ति अपने पशु चराता हुआ उस पल के नीचे पहुंचा तो इतनी बड़ी संख्या में सरकारी सीमेंट की सेट हो चुकी बोरियों को देखकर वह दंग रह गया। उसने तुरंत इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। वहीँ बलीर पंचायत प्रधान को भी इस संबंध में सुचना दी गई। लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है कि इतनी भारी संख्या में सरकारी सीमेंट की पत्थर हो चुकी बोरियां पुल के नीचे आई कहाँ से और आज तक सम्बन्धित विभाग को भनक तक नहीं लगी जो कि विभाग की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाती हैलोगों ने मांग की है कि इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

इस मामले में सन्देश कुमारी पंचायत प्रधान बलीर का कहना है कि काफी समय से वहां पड़ी उक्त सीमेंट की बोरियों की सूचना पंचायत को मिली है।यह सीमेंट किसका है इस बारे कोई अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।
वहीं अधिशाषी अभियंता लोनिवि इंदौरा मोहिंदर धीमान का कहना है कि पुल के नीचे सीमेंट मिलने का मामला संज्ञान में आया है उक्त जगह इतनी संख्या में सीमेंट की बोरियों के पत्थर होने के मामले की जांच की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment