राकेश शर्मा: जसूर: 05.09.2019
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडबाल में बीरवार को शिक्षक दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसमएसी अध्यक्ष सुच्चा सिहं ने की जवकि कंडबाल पंचायत के प्रधान अरविंद गुलेरिया भी इस मौके पर विषेश रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर एसएमसी की मौजूदगी में परीक्षा प्रगति रिपोर्ट, उपस्थिति रिपोर्ट पेश की गई वहीं स्वच्छता, जल संरक्षण, नशा रोकथाम अभियान, विद्यायल विकास योजना के कार्य, शिक्षा का अधिकार आदि विषयों पर शिक्षा संवाद हुआ। इस मौके पर पाठशाला के समस्त छात्र छात्राओं, स्कूल स्टाफ, बच्चों केे अभिभावकों सहित एसएमसी अध्यक्ष सुच्चा सिंह व कंडबाल पंचायत के प्रधान अरविंद गुलेरिया सहित एसएमसी सदस्यों ने स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआता करते हुए कंडबाल से माता नागनी मंदिर तक एक रैली का अयोजन किया गया व साफ सफाई भी की गई। वहीं रैली में बच्चों ने हाथों में बैनर आदि लेकर व नारे लगा कर लोगों को साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाॅ0 रत्न चंद ने अपने संबोधन में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ राष्ट्रीय उत्थान के अभियानों व प्रतिस्पर्धाओं में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वहीं कंडबाल पंचायत के प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष स सदस्यों सहित बच्चों के अभिभावकों का आभार भी प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment