राकेश शर्मा: 22 सितम्बर 2019
विकास खंड नूरपुर की पंचायत खज़्ज़न में पिछले काफी समय से पंचायत सचिव के पँचायत घर मे न बैठने से स्थानीय लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
स्थानीय निवासी प्रीति देवी, तारा देवी, कांता देवी, मुकेश लता, सुमन वाला, पुष्पा देवी, रीना कुमारी, चंपा देवी, नीलम कुमारी, सवित्री, उत्तम सिंह व लता देवी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें अपने कामो के लिए वार वार पँचायत के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। लेकिन हर बार मायूसी ही हाथ लगती है। जब भी वे पँचायत घर मे जाते हैं तो पँचायत सचिव की कुर्सी खाली मिलती है जिस करना उन्हें भरी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि बच्चो के नाम दर्ज करवाने, करेक्टर सर्टीफिकेट के अतिरिक्त अन्य कई काम है जो कि सचिव ही कर सकता है। स्थानीय लोगो मे प्रशासन के प्रति गहरा रोष है। लोगो का कहना है कि हम जाए तो आखिर कहा जाएं।
उन्होंने कहा कि बच्चो के नाम दर्ज करवाने, करेक्टर सर्टीफिकेट के अतिरिक्त अन्य कई काम है जो कि सचिव ही कर सकता है। स्थानीय लोगो मे प्रशासन के प्रति गहरा रोष है। लोगो का कहना है कि हम जाए तो आखिर कहा जाएं।
पँचायत प्रधान चूड़दीन व उपप्रधान योगराज ने बताया कि खज़्ज़न पँचायत में 29 अप्रैल 2019 को पँचायत सचिव रीति की ज्वाइनिंग हुई थी। लेकिन कुछ दिनों बाद पँचायत सचिव को पता नही किन कारणों से नूरपुर के ब्लॉक ऑफिस में बुला लिया गया। तभी से यहाँ पर कोई भी सचिव नही है।
इस सम्बन्ध में जब खंड विकास अधिकारी कर्म सिंह नरयाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अभी पदभार संभाला है। मीडिया के माध्यम से उन्हें ये जानकारी मिली है। शीघ्र ही लोगो की समस्या का समाधान किया जाएगा और पँचायत घर मे सचिव को बिठाया जाएगा ताकि स्थानीय लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
No comments:
Post a Comment