Saturday, September 21, 2019

एनएसयूआई इकाई नूरपुर द्वारा यूनिवर्सिटी परिणाम को लेकर बैठक का आयोजन

राकेश शर्मा: जसूर: 21 सितम्बर 2019 




एन एस यू आई इकाई नूरपुर द्वारा शनिवार को नूरपुर स्थित सत्य सदन में एक  बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नुरपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सातवींदर, अंकेश पंडित, राजन शर्मा व एन एस यू आई जिला महा सचिव अनमोल महाजन ने की। बैठक का मुख्य विषय हिमाचल प्रदेश युनिवर्सिटी का 2018-19 का परिणाम रहा।
अनमोल महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में लगभग 21000 छात्र फ़ेल हुये हैं और यदि नुरपुर कॉलेज की बात की जाये तो यहाँ पर भी परिणाम  केवल 35 प्रतिशत रहा है। उप कुलपति व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन  भेजने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही की गयी। बैठक के माध्यम से भी यहीं मांग की गयी कि जो भी छात्र फ़ेल हुये हैं उन्हें दूसरे वर्ष में ही बैठने का मौका दिया जाये क्योंकि वह छात्र लगभग 2 महीने से दूसरे वर्ष से शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं।

यूनिवर्सिटी के परिणाम में देरी व छात्रों को पिछ्ली कक्षा में बैठने के नियम के कारण छात्र बहुत ही मानसिक तनाव में है और कुछ छात्र तो पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो गये हैं। वहीं उपस्थित युवा कांग्रेस नेताओं ने भी उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में एन एस यू आई के वरिष्ठ नेता मनीष घई, दीपक, विशाल ने भी मुख्य भुमिका निभाई। नूरपुर इकाई अध्यक्ष अतुल व सुरभि, उपाध्यक्ष पवन व शीतल, महासचिव पल्ल्वी, नताशा, सचिव कनिका,  रीतिक, ज्योती, नीरु, रिम्पी, निवेदिता व अन्य छात्र मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment