अवैज्ञानिक व अवैध तरीके से खनन पर होगी सख्त कार्रवाई: एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर
राजस्व अधिकारियों को 15 दिन के भीतर लीज एरिया में डिमार्केशन करने के निर्देश।
चिन्हित क्षेत्र की परिधि से बाहर खनन करने पर दर्ज होगी एफआईआर।
राकेश शर्मा: जसूर: 13.09.2019
खन्नी क्षेत्र में अवैज्ञानिक व अवैध तरीके से खनन की शिकायतों के मामलों के तुरन्त निपटारे के लिये एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों, स्टोन क्रशर मालिकों तथा स्थानीय पंचायत के लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई।
एसडीएम ने कहा कि किसी भी स्टोन क्रशर मालिक को माइनिंग लीज के तहत निर्धारित नियमों के विपरीत तथा अवैज्ञानिक तरीके से खनन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि किसानों-बागवानों के हितों के साथ-साथ पेयजल व सिंचाई परियोजनाओं को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र में इस प्रकार के अवैध तरीके से खनन की शिकायत मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि खनन के लिये चिन्हित क्षेत्र की लीज की परिधि से बाहर खनन करते पाए जाने पर अब संबंधित स्टोन क्रशर मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।
उन्होंने राजस्व अधिकारियों को खनन के लिये चिन्हित क्षेत्रों में 15 दिन के भीतर क्रशर मालिकों की उपस्थिति में डिमार्केशन कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने उद्योग विभाग की अनुमति से चल रहे स्टोन क्रशर मालिकों को खनन कार्य के लिये इस्तेमाल में लाए जा रहे वाहनों की सूची खनन अधिकारियों को सौंपने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना नंबर प्लेट व अनाधिकृत रूप से चल रहे वाहनों को जब्त करने के साथ- साथ उनकी आरसी भी निरस्त की जाएगी।
एसडीएम ने कहा की अवैध रूप से चल रहे स्टोन क्रशरों के बिजली के कनेक्शन प्रशासन द्वारा हालांकि पहले ही काट दिए गए हैं, परंतु ऐसा कोई मामला दोबारा ध्यान में आने पर तुरन्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा खनन के मामलों में एनजीटी तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित बनाई जा रही है जिसकी भविष्य में और कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन व सामग्री को बाहर ले जाने जैसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खनन विभाग, पुलिस तथा होम गार्ड की टीमें सयुंक्त रूप से दिन-रात चेकिंग करेंगी।। इसके अलावा एसडीएम तथा डीएसपी के नेतृत्व में खनन विभाग तथा स्थानीय लोगों की टीमें भी समय-समय पर इन क्षेत्रों में अचानक निरीक्षण करेंगी। उन्होंने कहा कि खनन मामलों की समीक्षा के लिये हर माह संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने अवैध खनन के मामलों की रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी तालमेल और सहयोग से कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा न जाए ।
इस मौके पर डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा अवैध खनन के मामलों में समय-समय पर चेकिंग सुनिश्चित बना कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियमों के विरुद्ध अपनी निजी भूमि खनन के लिये लीज पर देने के मामले ध्यान में आने पर खनने माफिया व ऐसे भू-मालिकों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा, खनन अधिकारी नीरज कांत, एसएचओ मोहन लाल सहित खनन व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, स्टोन क्रशर मालिक व अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment