राकेश शर्मा: 19 सितम्बर 2019
बी.टी.सी. राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूरपुर में 13-09-2019 से 19-09-2019 तक चले सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का आज समापन हो गया। इस दौरान एन.एस.एस. के स्वयं सेवियों ने नूरपुर कस्बे के वार्ड नंबर 8 में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें इस वार्ड में आने वाले मंदिर व गलियों को साफ सुथरा बनाया गया। वहीं इन सात दिनों में विभिन्न प्रकार की रैलियों आदि का तथा प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया।
स्वयं सेवियों ने वार्ड नंबर 8 के निवासियों को एक कैंप के माध्यम से स्वच्छता के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया। शिविर में इंदिरा वालिया योग शिक्षक पतंजली, भारतेन्दु चौधरी प्रवक्ता, अंजू शर्मा प्रवक्ता रसायन विज्ञान, करन, नरेंद्र पठानिया शिक्षा विद्, देविका सिंह प्रवक्ता अंग्रेजी तथा अन्य Resonance Person (R.P.) द्वारा एनएसएस स्वयं सेविंग को समाजसेवा के बारे में जागरूक किया तथा अपने अपने विषय पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं यूको बैंक के प्रबंधक ने बेकिंग सेवा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
समापन समारोह विद्यालय की प्रधानाचार्य चन्दररेखा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समापन कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। प्रधानाचार्य चन्दररेखा शर्मा ने एनएसएस के सर्वश्रेष्ठ सेवियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर SMC प्रधान सुनील कुमार तथा सदस्य विशेष रूप में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment