Tuesday, September 24, 2019

उम्मीदवार ‘सुविधा ऐप्प’ के माध्यम से भी ले सकेंगे चुनाव प्रचार सम्बन्धी स्वीकृतियां -मुख्य निर्वाचन अधिकारी

राकेश शर्मा: 24 सितम्बर 2019 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने राजनैतिक पार्टियों से 55-पच्छाद तथा 18-धर्मशाला विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले विधानसभा उप-चुनावों के दृष्टिगत आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता दोनों सिरमौर तथा कांगड़ा जिलों में लागू रहेगी। वे आज यहां चुनाव व्यय अनुश्रवण के सम्बन्ध में आयोजित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि राजनैतिक पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों की सूची चुनावों की अधिसूचना के सात दिनों के भीतर 29 सितम्बर,2019 तक प्रस्तुत करें।

 मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में जानकारी दी कि उम्मीदवार चुनावी रैली, जनसभाओं, वाहनों के प्रयोग तथा विभिन्न अन्य सभी चुनाव प्रचार सम्बन्धी स्वीकृतियां ‘सुविधा’ ऐप्प के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता के दृष्टिगत राजनैतिक दलों से उम्मीदवार द्वारा नामांकन भरने के दिन केवल तीन वाहन तथा अधिकतम पांच व्यक्तियों को अपने साथ लाने का आग्रह किया।

चुनाव व्यय के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार या उसके द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति को चुनाव प्रचार अभियान के दौरान व्यय रजिस्टर को कम से कम तीन बार सम्बन्घित चुनाव व्यय पर्यवेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। 

देवेश कुमार ने कहा कि राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त पोलिंग एजेंट का उसी मतदान केन्द्र का मतदाता होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सभी एजेंटों को मतदान आरम्भ होने से एक घण्टा पूर्व मतदान केन्द्र पर पहुॅचना भी अनिवार्य होगा ताकि माॅक पोल जैसी औपचारिकताओं को समय पर पूरा किया जा सके।   

बैठक में चुनावों के दौरान होने वाले व्यय, जिसमें प्रतिभूति राशि, चुनाव प्रचार व जनसभाएं, चुनाव रैलियां, पोस्टर, बैनर, वाहन, प्रिन्ट एवं इलैक्ट्राॅनिक मीडिया को जारी किए जाने वाले विज्ञापन तथा चुनाव प्रचार सम्बन्धी कार्य जो कानूनी रूप से मान्य नहीं होंगे आदि मुख्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। 

भारतीय जनता पार्टी के हीरा नंद कश्यप, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के यशपाल तनईक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गुरदेव नेगी तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुकेश शर्मा ने अपनी-अपनी पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में बैठक में भाग लिया।  

बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रूपाली ठाकुर, दलीप नेगी के अतिरिक्त हिमाचल निर्वाचन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment