Saturday, September 21, 2019

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स खिलाडी सोमी देवी को मिलेगी 5 मरले ज़मीन

राकेश शर्मा: जसूर: 21.09.2019




राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीत चुकी मिक्सड मार्शल आर्ट खिलाड़ी सोमी देवी जो कि एक बहुत की गरीव परिवार से संबध रखती हैं की मदद करने वालों का दायरा अब डीसी कांगड़ा तक पहुंच गया है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर सोमी देवी की माली हालत को व्यां करता बीडियो बायरल हुआ था। जिसे देख कर रैहन तथा देहरी क्षेत्र के कुछ समाज सेवियों ने सोमी देवी तथा उसकी तीन बहनों जो कि बहुत ही अच्छी खिलाड़ी हैं, सहित उसके परिवार की ओर मदद के हाथ बढ़ाए थे। समाजसेवी संजु पंधेड़िया, राजकुमार व सुदर्शन जस्सा ने सोमी देवी के झुझारूपन से प्रभावित हो कर उनके घर बाड़ी खड्ड (पंचायत लोधवां) में जाकर उन्हे जरूरत का सामान मुहैया करवाकर उनकी मदद की थी।


वहीं सोशल मिडिया पर वायरल बीडियो को देख कर डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने 16 सितंबर को सोमी देवी को अपने आफिस में मिलने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन किसी कारणबश सोमी देवी 16 सितम्बर को डीसी कांगड़ा से नहीं मिल पाई। जिस पर उसे दोवारा से 20 सितम्बर को डीसी आफिस में आमंत्रित किया गया। पमुख समाजसेवी संजु पंधेड़िया तथा मार्केट बैल्फेयर कमेटी जसूर के प्रधान जगदेव पठानिया की मदद से सोमी देवी नेे 20 सितम्बर को डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति से उनके कार्यालय में भेंट कर अपनी बात रखी।


डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने सोमी देवी को 11 हजार रूपये का चैक बतौर प्रोत्साहन राशी प्रदान किया साथ ही झोंपड़ी में रह रही सोमी देवी को मकान बनवाने के लिए 5 मरले जमीन मुहैया करवाने का आश्वासन भी दिया। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति का कहना है कि भविष्य में भी सोमी देवी के लिए जो संभव हो पाएगा उसकी मदद की जाएगी।


No comments:

Post a Comment