Tuesday, September 24, 2019

काथल में ज्ञानामृत वर्षा

राकेश शर्मा: जसूर: 24.09.2019


विकास खंड नूरपुर की पंचायत भलेटा स्थित साध संगत ब्रांच काथल में मंगलबार को एक संत समागम का अयोजन किया गया। विधित रहे कि 2015 मे 24 सितम्बर के ही दिन बाबा हरदेव जी के साध संगत ब्रांच काथल में चरण पड़े थे। उसी उपलक्ष्य पर हर साल 14 सितम्बर को साध संगत ब्रांच काथल में संत समागम का अयोजन किया जाता है।

मंगलबार को आयोजित संत समागम की अध्यक्षता राजपुरा से महात्मा हाकिम चंद ने की। इस मौके पर महात्मा हाकिम चंद ने उपस्थित जनसमूह को अपनी वाणी से निहाल करते हुए कहा कि सत्गुरू के बचन को मानना ही भक्ति का अनिवार्य सूत्र है। अगर सत्गुरू के बचन की हम अबहेलना करते हैं तो भक्ति मार्ग से भटकना तय है। वहीं इस मौके पर कृष्ण गोपाल ने भी ज्ञान रस की वर्षा की।


No comments:

Post a Comment