राकेश शर्मा: जसूर: 24.09.2019
उपमंडल नूरपुर के तहत पंचायत कमनाला के गॉव मठोली में एक व्यक्ति की रंगड़ों द्वारा काटे जाने से मौत जाने का समाचार है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश कुमार पुत्र सहदेव उम्र लगभग 50 वर्ष सोमवार दोपहर को खेतों में घास काट रहा था कि अचानक रंगड़ों ने उस पर हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में उसे नूरपुर के सरकारी हस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी नाजुक हालतक को देखते हुए उसे टांडा रैफर कर दिया गया। लेकिन वहां जख्मों की ताव न सहते हुए उसने रात को दम तोड़ दिया।
मृतक एक गरीब परिवार से संबंध रखता था और मेहनत मजदूरी करके पालन पोषण कऱ रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी ब 3 बेटियां छोड़ गया है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मंगलबार को परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
वहीँ कमनाला पंचायत की प्रधान रजनी महाजन व स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार की आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment