Wednesday, September 4, 2019

जानिए कब और कहाँ हो रही है आशा वर्कर की भर्ती

राकेश शर्मा: जसूर: 03.09.2019


स्वास्थ्य खंड गंगथ के तहत ग्राम पंचायत भलून में आशा वर्कर के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भर्ती अधिसूचना जारी की है। खंड चिकित्सा अधिकारी गंगथ डॉक्टर नीरजा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आशा वर्कर के रिक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया 17 सितंबर को सुबह 10:00 बजे उपस्वास्थ्य केंद्र थोहड़ा भलून में होगी। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने प्रार्थना पत्र  के साथ आधार कार्ड, शैक्षणिक  योज्ञता प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, अनुसूचित जाति, जनजाति व बीपीएल प्रमाण पत्र स्वास्थ्य खंड गंगथ स्थित कमनाला कार्यालय में 16 सितंबर दोपहर 12:00 बजे से पहले जमा करवा दें।  इसके बाद मिलने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment