राकेश शर्मा: जसूर: 31.08.2019
स्वर्गीय श्री सत महाजन की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर महाजन बिरादरी के सदस्यों द्वारा स्वेच्छा से वार्ड न. 2 के पार्क (सूखा तालाब) में पड़े कुड़े को उठाया व उसमें पैदा हुई झाड़ियों को उखाड़ कर सफाई की।महाजन बिरादरी द्वारा हर महीने के अंतिम शुक्रवार को सिविल हस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को फल आदि वितरण के उपरांत आगामी रविवार को स्वच्छ नूरपुर अभियान के तहत इस कार्य को लगातार किया जा रहा है। स्व श्री सत महाजन जी की 7वीं पुण्य तिथि के अवसर पर समर्पित भाव से उनके जन्म स्थान आनंद भवन के साथ लगते पार्क साफ सफाई करके कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस मौके पर भारत महाजन, संजीव महाजन, बोवी महाजन, ऋषि महाजन, गौरव रिपु महाजन, नव महाजन, विपन महाजन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment