Saturday, September 28, 2019

जसूर का रेलवे फाटक सावित हो रहा जानलेवा

राकेश शर्मा: जसूर: 28 सितम्बर 2019 


प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर स्थित रेलवे फाटक लोगों के लिए जानलेवा सावित हो रहा है। फाटक के पास सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि पता ही नहीं चलता की सड़क पर चल रहे हैं या कि किसी नाले में। 

वहीं रेलवे ट्रैक के साथ लगाए गए सीमेंट के ब्लाक पूरी तरह से टूट चुके हैं जिस कारण रेलवे ट्रैक एक ठोकर के जैसा बन गया है। जिस पर आए दिन बाहन ट्रैक के साथ टकरा कर या फिसल कर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। 

वहीं वारिश में इस फाटक पर स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। वहीं ऐसा कोई दिन नहीं होता जब इस फाटक पर कोई दौपहिया वाहन चालंक गिर कर घायल न होता हो। 

शनिवार को भी जसूर निवासी सेवा निवृत एक अघ्यापक जव अपने स्कूटर पर फाटक क्रास कर रहे थे तो ट्रैक के पास पानी जमा होने के कारण गड्डे का अनुमान नहीं लगा पाए नतीजन रेलवे ट्रैक के साथ टकरा पर उनका स्कूटर नीचे गिर गया जिससे पूर्व अध्यापक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

गनीमत रही कि पीछे से कोई भारी वाहन नहीं आ रहा था वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं घायल पूर्व अध्ययाक को पठानकोट स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया है। 

लोगों ने संबधित विभाग से जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलवाने की गुहार लगाई है।  


No comments:

Post a Comment