भूषण शर्मा: नूरपुर: 25 सितम्बर 2019
नूरपुर के तहसीलदार डॉ गणेश ठाकुर ने नगरपरिषद नूरपुर के कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ गणेश ठाकुर ने बताया कि नगरपरिषद को आदर्श, सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए में प्रयासरत रहूंगा। जिसके लिए आम जनमानस का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सब नगरवासियों व दुकानदारों को अपने घर व दुकानों में कूड़ादान रखकर कूड़े का निष्पादन सही ढंग से करना होगा। नगरपरिषद नूरपुर को पूर्ण रूप से शौच मुक्त कर दिया गया है। अतः कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न करे।
डॉ गणेश ठाकुर ने कहा कि भवन निर्माण सामग्री नगरपरिषद द्वारा निर्धारित स्थानों पर नगरपरिषद की अनुमति से ही फैंके। नियमो का पालन न करने बालो पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जो लोग घोड़ो/खच्चरों का व्यावसायिक प्रयोग करते हैं वो लीद को इधर उधर फैलने से बचाने के लिए थैल/किट का प्रयोग करें।
गणेश ठाकुर ने बताया कि शहर में आवारा पशु न घुसे इसके लिए शहर के मुख्य द्वारों पर कैटल ट्रैप बनाए जाएंगे। नगरपरिषद व जनमानस के सहयोग से पालतू पशु रखने बाले घरों को चिन्हित कर उनको पशुओं को आवारा न छोड़ने के लिए जागरूक किया जाएगा। लोगो को पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया जाएगा तथा कानून तोड़ने वालों को दंडित भी किया जाएगा।
गणेश ठाकुर ने बताया कि कुछ दुकानदार है जिन्होंने अपनी दुकान का सामान दुकानों के बाहर रखा है, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पहले उनसे कहा जायेगा कि वे अपनी परिधि में ही अपनी दुकान का सामान रखें। अगर दुकानदार फिर भी नही मानते है तो उनका सामान जब्त किया जाएगा।
वहीं विभिन्न वार्डो में निर्मित पार्को के रखरखाव के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। नगरपरिषद कार्यालय के पास निर्मित ऐतिहासिक तालाब के सौन्दर्यकरण के लिए कदम उठाए जाएंगे ताकि शहरवासी सुबह शाम न केवल यहां पर सैर करें बल्कि लोग परिवार सहित कुछ समय भी व्यतीत करें।
वहीं विभिन्न वार्डो में निर्मित पार्को के रखरखाव के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। नगरपरिषद कार्यालय के पास निर्मित ऐतिहासिक तालाब के सौन्दर्यकरण के लिए कदम उठाए जाएंगे ताकि शहरवासी सुबह शाम न केवल यहां पर सैर करें बल्कि लोग परिवार सहित कुछ समय भी व्यतीत करें।
डॉ गणेश ठाकुर ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि नूरपुर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कोई भी व्यक्ति अपनी राय व्यक्त करना चाहता हो तो वे इस बारे में बात कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment