राकेश शर्मा: जसूर: 19 सितम्बर 2019
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhElCVzICOyfJSyhzMA8qbaLkY1NfxQEO6u3LOHRtnvUVC7QnB3ON28ABJ9GIcmY_2I4K6kMww50l1fleYy49b-N6ylOgnHsiXn6QxBmhhCNqnwLfNrKWoq5gs5zym_d9oRnFZiekyqhy70/s400/SNAKEBITE.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhElCVzICOyfJSyhzMA8qbaLkY1NfxQEO6u3LOHRtnvUVC7QnB3ON28ABJ9GIcmY_2I4K6kMww50l1fleYy49b-N6ylOgnHsiXn6QxBmhhCNqnwLfNrKWoq5gs5zym_d9oRnFZiekyqhy70/s400/SNAKEBITE.jpg)
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर की पंचायत खजन के गांव जनेरा में एक 11 वर्षीय बालिका की सर्पदंश से मौत होने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान ख़ुशी वाला पुत्री रोहित कुमार निवासी जनेरा डाकघर सद्वां के तौर पर हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना बुधवार रात लगभग 12 बजे के करीब की बताई जा रही है। ख़ुशी रात को परिजनों के साथ सोई हुई थी कि इसी दौरान उसे किसी जहरीले कीट ने काट लिया। कीट के डसने का पता चलने पर परिजन उसे भडवार स्थित नागनी माता मंदिर ले गए लेकिन वीरवार सुबह लड़की की मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर नूरपुर अस्पताल ले जाया गया जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
नूरपुर थाना प्रभारी मोहन लाल भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने केस दर्ज लिया है। मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा।
नूरपुर थाना प्रभारी मोहन लाल भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने केस दर्ज लिया है। मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा।
No comments:
Post a Comment