Tuesday, September 24, 2019

रा0व0मा0पा0 जाच्छ की छात्राओं की सांईटिफिक सर्वे रिपोर्ट सबसे बेहतीरन

राकेश शर्मा: जसूर: 24.09.2019 सबसे


उपमंडल नूरपुर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाच्छ की छात्राओं ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब में आयोजित 27वीं उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन प्रतियोगिता में सांईटिफिक सर्वे रिपोर्ट में बेहतीरन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। 

भूमिका एवं ग्रुप का सीनियर वर्ग (ग्रामीण) में सांईटिफिक सर्वे रिपोर्ट में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। प्रधानाचार्य अरूण कुमार ने छात्राओं को उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन प्रतियोगिता में सांईटिफिक सर्वे रिपोर्ट में बेहतीरन प्रदर्शन तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयन के लिए बधाई दी। 

वहीं उन्होने विज्ञान अध्यापिका अनुपमा गुलेरिया को भी उन्होने बधाई दी। अरूण शर्मा ने भूमिका एवं ग्रुप कोजला स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन के लिए शुभमामनाएं भी दीं। 

No comments:

Post a Comment