Sunday, September 15, 2019

जानिए: भलेता पंचायत में युवा क्लब व महिला मण्डल ने किस काम का बीड़ा उठाया

राकेश शर्मा : 15 सितम्बर 2019

नूरपुर उपमंड के भलेटा  पंचायत के युवा क्लब के सदस्यों व महिला मंडल की सदस्यों ने सयुंक्त रूप से भलेटा पंचायत में स्वच्छ्ता अभियान शुरू किया है। इस से पहले युवा क्लब के सदस्य इस अभियान को चला रहे थे लेकिन अब मातृ शक्ति भी उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर स्वछता अभियान में जुट गई है। 

युवा क्लब भलेटा के प्रधान दिनेश पठानिया (मोनू) ने कहा कि वे भलेटा पंचायत के गली मोहल्ले में स्वच्छ्ता अभियान छेड़ रखा है और उनका यह स्वच्छ्ता अभियान  आगे भी यूँ ही जारी रहेगा।  उन्होंने कहा की अब मातृ शक्ति का साथ मिल जाने से उनका उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है। उनका प्रयास रहेगा कि वे इस अभियान को भलेटा पंचायत से वाहर अन्य पंचायतों में भी ले कर जाएं। 


इस मोके पर युवा क्लब सदस्य सतीश पठानिया, अनिल पठानिया, राहुल पठानिया, अंकु,  विजय, संजीव, रमेश चिब, कमल चिब, शमशेर, योगेश, अजय, विक्रांत, मनु पठानिया व अमित तथा महिला मण्डल सदस्य शकुंतला, अंजू, सुमन, शम्मी, दीक्षा व नरेश कुमारी मौजूद रहीं। 

No comments:

Post a Comment