भूषण शर्मा: नूरपुर: 02 अक्तूबर 2019
भाग नूरपुर अंचल नूरपुर संच रैहन/राजा का तालाब ने मिलकर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम के साथ मनाई। इस मौके पर ज्वाली के शिबोथान मंदिर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संच अध्यक्ष शालीग्राम शर्मा ने की। शालीग्राम व रीता पठानिया ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के बारे विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को स्वच्छता के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमे अपने आस पास को स्वच्छ रखना चाहिए और लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए।
इस मौके पर एकल के कार्यकर्ताओं व समिति सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर में सफाई की गई और लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर विरेन्द्र (भाग रथ योजन प्रमुख), बलविंद्र (नूरपुर अंचल कार्यालय प्रमुख), नवीन (अंचल नूरपुर व्यास कथाकार), रीता पठानिया (संच रैहन संच प्रमुख), सन्देश कुमारी (संच राजा का तालाब संच प्रमुख), कुमारी वंदना (संच रैहन व्यास कथाकार), एकल के आचार्य व समिति के सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment