राकेश शर्मा: 16 अक्तूबर 2019
पठानकोट जालंधर हाईवे पर मोहटली रैम्प के पास एक कार और मोटसाईकल के बीच जबरदस्त भिड़ंत में एक की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान रोहित कुमार उमर लगभग 25 साल, पुत्र सोहनलाल निवासी गांव दारा जमालपुर सरना जिला पठानकोट के रूप में हुई है।
दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल सवारों को तुरंत पठानकोट सिविल हस्पताल पहुंचाया गया जहां पर रोहित कुमार पुत्र सोहनलाल निवासी गांव दारा जमालपुर सरना जिला पठानकोट को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं घायल सतीश कुमार पुत्र रवेल चंद निवासी दारा जमालपुर सरना जिला पठानकोट की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
डमटाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा मुकद्दमा दर्ज कर कार और मोटसाईकल को अपने कब्जे मे ले लिया गया है और आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment