राकेश शर्मा: जसूर: 16 अक्तूबर 2019
आधुनिक स्कूल जसूर में मंगलबार को करवाचौथ के उपलक्ष में छात्राओं में मेहन्दी एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियो में कक्षावार आयोजित इस मेहन्दी प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से माहिरा व अन्शिका, चौथी ए से सुहानी व शिवान्गी, चौथी बी से अन्शिका व अक्षरा, पांचवी ए से रिधिमा व ज्योति, पांचवी बी से निहारिका व प्रिया, छठी ए से निलाक्षी व प्रेरणा, छठी बी से आरुषी व कृतिका,
सातवीं से रिया व तनवी, आठवीं से श्रुति व भूमिका, नवमी से सुनाक्षी व सुनाक्षी चिब और दसवी से हर्षिता व अन्जलि ने अपनी-अपनी कक्षा में बेतरीन मेहँदी रचा कर क्रमश्: प्रथम स्थान हासिल किया।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने सभी को करवाचौथ की बधाई दी।
वहीं इस विशेष अवसर पर स्कूल का समस्त अध्यापकवर्ग गुलशन, रीना, लीना, अन्जु, अदिति, अनिता, वन्दना, मधु, मन्जु, सरला, बिन्दिया, डिम्पल, रुपेन्द्र, सिमरन, पूनम, लक्ष्मी, सुमन, सुचेता, रजनी, राजेश, रवि व पूनम विशेष रुप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment