Sunday, October 6, 2019

'बाड़ीखड्ड' जिला स्तरीय वॉलीबाल विजेता

राकेश शर्मा: जसूर: 06 अक्तूबर 2019 विजेता




ज़िला कांगड़ा वॉलीबाल संघ द्वारा इंदौरा के समीप थपकोर में मास्टर वॉलीबाल अकादमी के सहयोग से जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 


प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 11 वॉलीबाल टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान जिला वॉलीबाल संघ कांगड़ा के महासचिव रमेश मस्ताना बिशेष रूप से उपस्थित रहे। 


उन्होंने बताया कि जिला वॉलीबाल संघ कांगड़ा का प्रयास है कि ज़िले के हर क्षेत्र के युबाओं को वॉलीबाल जैसे खेल के साथ जोड़कर उन्हें दिन-प्रतिदिन बढ़ते नशे के खतरे से दूर रखा जाये। 


उन्होंने कहा कि इस कड़ी में इस वर्ष ज़िला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन ऐसे क्षेत्र में किया गया है, जो पंजाब क्षेत्र के साथ सटा हुआ है और आए दिन नशे की तस्करी से सम्बंधित खबरे इसी क्षेत्र से पढ़ने को मिलती हैं। 


उन्होंने कहा कि यह एक अहम प्रयास है कि यहाँ के युबाओं को खेलों के माध्यम से जागरूक किया जाए और युवा नशे की आदतों को छोड़ कर वॉलीबाल जैसे खेल की ओर अपना रुझान करे।


रमेश मस्ताना ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान जिला कांगड़ा की टीम का चयन भी किया गया, जो 13 से 15 अक्तूबर तक रोहड़ू में आयोजित होने बाली 60वीं राज्य स्तरीय वॉलीबाल चैम्पियनशिप में जिला कांगड़ा का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता के दौरान चयनित खिलाड़ियों के लिए 7 अक्तूबर से 11 तक प्रक्षिक्षण शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।


वहीं प्रतियोगिता में मास्टर वॉलीबॉल अकादमी भदरोया, इंदौरा, बाड़ीखड्ड, ज्वाली, थपकोर, लोधवां, डेंकवां, नूरपुर, थपकोर (2) व सूर्या अकेडमी थपकोर की टीमो ने हिस्सा लिया।


फाइनल मुकावला मास्टर अकैडमी ओर बाड़ीखड्ड के बीच हुआ। जिसमें बाड़ीखड्ड ने मास्टर अकेडमी  को शिकस्त देकर ख़िताव अपने नाम किया। 


प्रतियोगिता में थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने यहाँ विजेताओं को प्रमाण पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया। हरीश गुलेरिया ने युबाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment