Sunday, July 13, 2025

आईडिया ऑफ़ भारत फाउंडेशन ने मंडी में भेजी राहत सामग्री

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 13 जुलाई 
हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में हाल ही में हुई मूसलधार बारिश, भूस्खलन और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। कई इलाकों में मकान ढह गए, सड़कों का संपर्क टूट गया और सैकड़ों लोग बेघर हो गए। इसी संकट की घड़ी में 'आईडिया ऑफ़ भारत फाउंडेशन' ने आगे बढ़कर ज़रूरतमंदों तक राहत पहुंचाई है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल शर्मा के नेतृत्व में एक समर्पित टीम ने प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री भेजी। सामग्री में पीने का पानी, तिरपाल, बिस्तर, बर्तन और अन्य ज़रूरी वस्तुएं शामिल थीं। यह सहायता स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से प्रभावितों तक पहुंचाई गई।
राहुल शर्मा ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों की मदद करना हमारा सामाजिक और मानवीय कर्तव्य है। यह केवल सामग्री भेजने का कार्य नहीं, बल्कि पीड़ितों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने का प्रयास है।
उन्होंने बताया कि इस राहत अभियान में युवाओं, समाजसेवियों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नूरपुर के निवासियों ने न केवल राहत सामग्री बल्कि आर्थिक सहयोग भी भेजा। इसके अलावा कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मानवीय पहल में भागीदारी निभाई।
स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की है।  
इस अवसर पर सेवानिवृत तहसीलदार प्रेम शर्मा, दर्शन सिंह, जोगिन्दर सिंह, राजकुमार, जसवंत पठानिया, रूवल शर्मा, सुनील महाजन, नीरज सिंह व निक्खु सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे। 

नरेश की जिंदगी में लौटी मुस्कान, नूरपुर अस्पताल ने रचा नया कीर्तिमान

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल)13 जुलाई नूरपुर अस्पताल में जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पहुँचाया अंजाम तक
नूरपुर अस्पताल में हड्डी रोग और एनेस्थीसिया विशेषज्ञों की संयुक्त टीम ने एक जटिल और जोखिम भरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर जसूर के ममूर (काथल) निवासी 40 वर्षीय नरेश को वर्षों पुरानी परेशानी से राहत दिलाई है। नरेश को बचपन में कुश्ती खेलने के दौरान कंधे पर चोट लगी थी, जिसके बाद से उसका कंधा बार-बार उतरने लगा था। यह समस्या समय के साथ और गंभीर होती चली गई।
जांच के दौरान सीटी स्कैन से यह स्पष्ट हुआ कि नरेश के कंधे की हड्डी की गहराई सामान्य से कम थी, जिसकी वजह से उसका कंधा स्थिर नहीं रह पाता था। इस जटिल स्थिति को देखते हुए नूरपुर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कार्तिक सैनी ने ‘लटारजे ऑपरेशन’ नामक विशेष सर्जरी करने का निर्णय लिया। इस ऑपरेशन में कंधे की नसों, खून की नलियों और विद्युत संवेदी तंत्रों को नुकसान पहुंचने का उच्च जोखिम होता है, जिससे इसे तकनीकी रूप से एक बेहद चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया माना जाता है।
इस सर्जरी में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉक्टर रिशु और रूहानी महाजन, साथ ही ऑपरेशन थिएटर स्टाफ की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। डॉक्टर कार्तिक ने बताया कि ऑपरेशन के बाद बीते चार महीनों से मरीज की समय-समय पर जांच की गई और यह पाया गया कि नरेश का कंधा अब पूरी तरह सामान्य स्थिति में है। ऑपरेशन के बाद से नरेश का कंधा एक बार भी नहीं उतरा है और वह न केवल अपने रोजमर्रा के कार्य कर पा रहा है, बल्कि खेतीबाड़ी जैसे शारीरिक श्रम वाले कामों में भी पूर्ण रूप से सक्षम हो गया है।
डॉक्टर कार्तिक सैनी ने यह भी बताया कि आमतौर पर इस तरह की सर्जरी केवल मेडिकल कॉलेजों या बड़े निजी अस्पतालों में होती है, जहां इस पर लाखों रुपये तक का खर्च आता है। ऐसे में नूरपुर जैसे सिविल अस्पताल में इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक संपन्न किया जाना चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।
गौरतलब है कि नूरपुर अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह हड्डी और सर्जरी से संबंधित बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं। यहां अब तक कुल्हा और घुटने के प्रत्यारोपण के अलावा दो वर्षीय बच्चे का अपेंडिक्स ऑपरेशन जैसी जटिल सर्जरी भी सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं।

प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में श्रावण मास महोत्सव की भव्य तैयारियाँ, 16 जुलाई से 15 अगस्त तक होंगे धार्मिक कार्यक्रम

राकेश शर्मा (जसूर)13 जुलाई

प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्वयंभू प्रकट अर्धशिवलिंग वाले प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ परिसर में इस वर्ष भी श्रावण मास महोत्सव प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ (रजि.) द्वारा गत वर्षों की भांति भव्यता से मनाया जाएगा।सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच एवं प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव को लेकर विभिन्न प्रकार की धार्मिक तैयारियाँ की जा रही हैं। 16 जुलाई से 15 अगस्त तक विविध धार्मिक अनुष्ठानों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
16 जुलाई से मासिक श्री राम चरित मानस एवं महाशिव पुराण जप प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम 4:30 से 6 बजे तक किया जाएगा। 17 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक साध्वी सुश्री प्रियंका बाबा जी द्वारा भजन-कीर्तन और सत्संग का आयोजन किया जाएगा। 20 जुलाई को श्री राम चरित मानस की ग्यारह रामायणों के अखंड पाठ का शुभारंभ सुबह 9 बजे होगा, जिसका भोग 21 जुलाई को सोमवार सुबह 11:30 बजे डाला जाएगा।
23 जुलाई से 29 जुलाई तक महंत महेश दास जी ठाकुरद्वारा गद्दी ब्रह्मपुर द्वारा प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा की जाएगी। इसी क्रम में 31 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक महंत सतीश वत्स जी शिबोथान ब्रह्मांड वाले भजन-कीर्तन और सत्संग करेंगे।
2 अगस्त से 8 अगस्त तक आचार्य श्री निगम शर्मा के नेतृत्व में श्री शिव शक्ति हवन यज्ञ और रूद्र महायज्ञ विद्वान पंडितों द्वारा संपन्न कराया जाएगा। 9 अगस्त से 15 अगस्त तक श्री जोगिंदर शास्त्री जी महाराज जम्मू वाले प्रतिदिन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक शिव कथा करेंगे।
16 अगस्त को आध्यात्मिक गुरु आचार्य सतीश शास्त्री जी पठानकोट वाले द्वारा कृष्ण लीलाओं पर आधारित कथा का आयोजन किया जाएगा तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भी बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाई जाएगी। इसी दिन मासिक पाठों का भोग डालकर श्रावण मास महोत्सव का विधिवत समापन किया जाएगा।
सभा के प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने बताया कि मंदिर सुधार सभा द्वारा इस संपूर्ण आयोजन में आमंत्रित समस्त विद्वानों, कथावाचकों तथा श्रद्धालु भक्तों के लिए खानपान, ठहरने एवं प्रसाद आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।

Saturday, July 12, 2025

HPTDC की प्रॉपर्टियाँ नहीं बिक रही, केवल संचालन मॉडल में होगा सुधार: अम्बर महाजन

राकेश शर्मा (जसूर) 12 जुलाई 2025
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) की प्रॉपर्टियों और ऑपरेशनल एंड मैंटेनेंस (O&M) मॉडल पर फैलाई जा रही गलतफहमियों पर निगम के निदेशक अंबर महाजन ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता यह दावा कर रहे हैं कि HPTDC की प्रॉपर्टियाँ बेची जा रही हैं, जबकि यह दावा पूरी तरह से गलत है। 
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन प्रॉपर्टियों की चर्चा हो रही है, उनके लिए केवल ऑपरेशनल और मैंटेनेंस मॉडल पर विचार किया जा रहा है, जिसका मतलब है कि सरकार के पास प्रॉपर्टी का मालिकाना हक़ रहेगा, और उसका संचालन किसी एजेंसी को सौंपा जाएगा।
अंबर महाजन ने बताया कि यह कदम पर्यटन क्षेत्र में सुधार और बाहरी निवेश आकर्षित करने के लिए उठाया जा रहा है। इसके जरिए सुविधाओं में सुधार किया जा सकता है, और पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। राज्य के पास सीमित संसाधन होने के कारण कई संपत्तियाँ बिना पूरी क्षमता के इस्तेमाल हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने न तो बाढ़ आपदा के समय हिमाचल की मदद की, और न ही पर्यटन क्षेत्र को मज़बूती देने के लिए कोई ठोस कदम उठाए। हिमाचल जैसे खूबसूरत राज्य के लिए जो विश्व की पर्यटन राजधानी बनने की क्षमता रखता है, उसे अब ज्यादा सहयोग की आवश्यकता है।
अंबर महाजन ने यह भी कहा कि नौकरियों के संदर्भ में विपक्षी आरोप निराधार हैं। यदि भविष्य में कोई निर्णय लिया भी जाता है, तो कर्मचारियों की नौकरियाँ सुरक्षित रहेंगी, जैसे टाटा और एयर इंडिया के बीच हुआ था।
इसके अलावा, HPTDC के चेयरमैन आर.एस. बाली और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने राज्य सरकार से इन प्रॉपर्टियों का दोबारा सर्वे कराने की अपील की है। यह कार्य पेशेवर एजेंसी द्वारा कराया जाएगा, ताकि किसी भी निर्णय से पहले पूरी रिसर्च और विचार किया जा सके।

आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर में राखी-मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन: बच्चों ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा

राकेश शर्मा (जसूर) 12 जुलाई 2025



 
आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर में कक्षा पहली से दसवीं तक के बच्चों के बीच भाई-बहन के पवित्र त्योहार पर राखी-मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के करीब 250 बच्चों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता कक्षावार आयोजित की गई थी, जिसमें कोई भी बच्चा अपनी कक्षा से खुले तौर पर प्रतिभागी बन सकता था।
 
सभी बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और बहुत ही सुंदर राखियां अपने हाथों से बनाईं। विशेष रूप से लड़कियों के साथ-साथ लड़कों ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और बहुत ही अच्छी व सुंदर राखियाँ बनाई।
 
इसी प्रतियोगिता के फाइनल दौर में अपनी-अपनी कक्षा में जिन बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया, उनमें कक्षा पहली से सोनाक्षी, समायरा, दूसरी से तनवी, तीसरी से ध्रुविका, कनिका, अनिका, चौथी से केतना, प्रियांशी, पांचवी से नक्षिता, शगुन, छठी से अनन्या, समायरा, सातवीं से निखिल, आरव, जैसमीन, अदिति, आठवीं से अनुष्का, सेजल, नवमी से भूमिका, सुप्रिया और दसवीं कक्षा से अक्षरा, स्मृति व आरव क्रमशः प्रथम स्थान पर रहे।

स्कूल की प्रधानाचार्या सुशवीन पठानिया व शिक्षिका निर्मल ठाकुर ने सभी बच्चों को भाई-बहन के इस पावन पर्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस पवित्र रिश्ते को किस तरह प्रेम, आदर और विश्वास से निभाया जाना चाहिए। उन्होंने रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर सभी बच्चों और इलाकावासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
 
राखी-मेकिंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रधानाचार्या सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने समस्त स्टाफ सदस्यों—कीर्ति, नीकिता, ललिता, अनुपम, सुमन, अदिति, गुलशन, सिमरन, आस्था, सुचेता, सरला, वंदना, रीना, मधु, लीना, दीपिका व राजेश का विशेष रूप से धन्यवाद किया।

Wednesday, July 2, 2025

हिमाचल प्रदेश: खराब मौसम में स्कूल बंद, लेकिन शिक्षक और स्टाफ को करना होगा ये कार्य

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 02 जुलाई 2025  
हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि खराब मौसम के कारण यदि स्कूल बंद किए जाते हैं, तो छात्रों की सुरक्षा के लिए यह कदम तो उठाया जाएगा, लेकिन शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को स्कूल आना अनिवार्य रहेगा।
शिक्षा सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूल बंद रहने के दौरान शिक्षक एवं कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहकर विभिन्न शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों को पूरा करेंगे। इनमें मिड डे मील से संबंधित लंबित कार्य, पाठ योजनाओं की तैयारी, फॉर्मेटिव व समेटिव असेसमेंट की योजना, स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) से जुड़े कार्य, समग्र शिक्षा और DIET द्वारा दिए गए असाइनमेंट, ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन, रिपोर्ट कार्ड तैयार करना, PMIS और UDISE पोर्टल पर प्रविष्टियाँ आदि शामिल हैं।

शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपायुक्तों और स्कूल शिक्षा निदेशक को यह निर्देश भेजे हैं कि इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, सभी डिप्टी डायरेक्टर (हायर/एलिमेंट्री एजुकेशन) को भी इस आदेश की जानकारी दी गई है।
यह कदम राज्य में शिक्षा व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और उत्तरदायी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि मौसम की विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षकों का योगदान शिक्षण कार्य से जुड़ा बना रहे।

कंडवाल टोल बैरियर पर विवाद गहराया, पंचायतों ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजे प्रस्ताव

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 02 जुलाई 2025 

कंडवाल टोल बैरियर को लेकर जारी विवाद अब राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों तक पहुंच गया है। क्षेत्र की कई पंचायतों ने इस मुद्दे पर नाराज़गी जताते हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया को प्रस्ताव भेजे हैं, जिनमें टोल बैरियर की लोकेशन को बदलने की मांग की गई है।
स्थानीय लोगों और पंचायतों का आरोप है कि पहले से कार्यरत टोल बैरियर के अतिरिक्त अब चक्की दरिया की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर भी एक नया बैरियर खड़ा कर दिया गया है। इस रास्ते से हिमाचल से हिमाचल के भीतर आने-जाने वाले वाहन, विशेषकर क्रशर इकाइयों से माल भरने वाले ट्रक, जबरन टोल टैक्स अदा करने को मजबूर किए जा रहे हैं।
इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप पठानिया को पहले ही क्षेत्रीय लोगों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था। उन्होंने प्रभावित पंचायतों से प्रस्ताव पारित कर औपचारिक रूप से भेजने को कहा था। आदेशानुसार, कंडवाल, जसूर, डमटाल व अन्य सीमावर्ती पंचायतों ने प्रस्ताव पारित कर विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिए हैं।
प्रस्तावों में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि कंडवाल टोल बैरियर हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगभग 50 मीटर अंदर स्थित है, और इससे हिमाचल से हिमाचल के भीतर यात्रा करने वाले वाहनों पर भी टैक्स लग रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल कंपनी को कराधान विभाग का संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण कंपनी मनमानी कर रही है और क्षेत्रीय वाहन मालिकों को आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की यह स्पष्ट मांग है कि कंडवाल टोल बैरियर को हिमाचल प्रदेश की सीमा से बाहर स्थानांतरित किया जाए ताकि राज्य के भीतर ही यात्रा करने वाले वाहन मालिकों को टोल टैक्स न चुकाना पड़े। साथ ही, चक्की दरिया की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर लगाए गए अतिरिक्त बैरियर को भी तुरंत हटाया जाए, क्योंकि यह पूरी तरह अनुचित और शोषणकारी है। 
लोगों का यह भी कहना है कि हिमाचल से हिमाचल के भीतर आने-जाने वाले वाहनों पर किसी भी प्रकार का टोल टैक्स नहीं लगना चाहिए, क्योंकि यह न केवल आर्थिक रूप से बोझ है बल्कि प्रशासनिक अन्याय भी है।

Tuesday, July 1, 2025

फेसबुक पर रिपोर्टर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में की जाएगी कड़ी कार्यवाही: DSP विशाल वर्मा

राकेश शर्मा (जसूर) 01 जुलाई 2025

जसूर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा और जसूर प्रेस क्लब के पत्रकारों के बीच समाज, प्रशासन, कानून-व्यवस्था और जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। पत्रकारों द्वारा उठाये गए विभिन्न मुद्दों पर डीएसपी ने उनके सकारात्म समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में मीडिया और पुलिस के बीच सहयोग और पारदर्शिता को मजबूत बनाने पर भी विशेष जोर दिया गया।
इस दौरान डीएसपी वर्मा ने कहा कि मीडिया और पुलिस के बीच समन्वय से ही समाज में पारदर्शिता और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सकता है। 
उन्होंने इस बैठक को संवाद का एक सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय प्रशासन को जमीनी स्तर की समस्याओं की वास्तविक जानकारी मिलती है।
बैठक के दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों ने जसूर प्रेस क्लब के एक पत्रकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मुद्दा उठाते हुए ज्ञापन भी सौंपा, जिस पर डीएसपी वर्मा ने बताया कि पुलिस विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है। 
उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच के लिए मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर पत्रकारों को लेकर अनुचित व आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, और वहीं एक पत्रकार का विशेषरूप से नाम लेकर भी अप्पत्तिजनक टिप्पणी से न केवल व्यक्तिगत गरिमा को ठेस पहुँची है, बल्कि पूरे पत्रकार समुदाय में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है।

Thursday, June 19, 2025

नूरपुर: 15 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 19 जून 2025

राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव इस वर्ष 15 से 17 अगस्त तक नूरपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। श्री बृजराज स्वामी मंदिर में मनाए जाने वाले इस महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज एसडीएम अरुण शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
एसडीएम ने बताया कि महोत्सव के सफल आयोजन हेतु सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं। उन्होंने कहा कि नूरपुर का ऐतिहासिक श्री बृजराज स्वामी मंदिर श्रद्धा और आस्था का केंद्र है,जहाँ जन्माष्टमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, जलापूर्ति, सफाई, अग्निशमन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने आशा जताई कि सभी विभाग आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य करते हुए इस आयोजन को भव्य व सफल बनाएंगे। साथ ही उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे इस धार्मिक महोत्सव को सफल बनाने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।
बैठक में तहसीलदार राधिका सैनी, नायब तहसीलदार गगन सिंह, बिजली बोर्ड के एसडीओ भूपिंदर सिंह, ईओ इंडसट्रीज़ अर्जुन वर्मा, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार, मंदिर कमेटी के प्रधान दविंदर शर्मा, सदस्य सुनिल पिंटू, नरेंद्र शर्मा तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

नूरपुर में समाजसेवा की दिशा बदल रही रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 18 जून 2025 
रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा द्वारा बुधवार को पूर्व विधायक स्वर्गीय रणजीत बक्शी की 84वीं जयंती पर जसूर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय बक्शी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नूरपुर क्षेत्र के विकास में दिए गए उनके योगदान को स्मरण किया।
सभा के अध्यक्ष अकिल बक्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभा स्वर्गीय रणजीत बक्शी को समर्पित है और निरंतर जरूरतमंदों की सहायता हेतु कार्य कर रही है।
जयंती के अवसर पर संस्था द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जसूर के 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वरूप ₹5,000-₹5,000 की राशि प्रदान की गई। 
छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालों में अंजली पुत्री विपन, रमनजीत पुत्र तरसेम, धीरज पुत्र कृष्ण, महक पुत्री अशोक, आरुषि पुत्री अश्वनी, अंशुल पुत्र बृजराज, अखिल पुत्र रंजीत, दिनेश पुत्र सतपाल, रीना पुत्री सुरेश तथा वंशिका पुत्री गणेश शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त, संस्था द्वारा संचालित निःशुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली दस युवतियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इनमें से टॉप तीन आरती, कमला, निकिता व वीना कुमारी को सिलाई मशीन के साथ सम्मानित किया गया। यह सम्मान पूर्व विधायक की धर्मपत्नी यदुनंदनी बक्शी के कर-कमलों से प्रदान किया गया। अब तक सभा द्वारा लगभग 50 युवतियों को सिलाई प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा चुका है।
ब्यूटी पार्लर कोर्स पूरा करने वाली दस युवतियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, आर्थिक रूप से कमजोर तीन व्यक्तियों को पक्के मकान निर्माण हेतु सामग्री प्रदान की गई।
समाजसेवा के अन्य कार्यों के अंतर्गत बौड स्थित काली माता मंदिर कमेटी को मंदिर निर्माण हेतु 111 सीमेंट के बैग भेंट किए गए तथा सभा द्वारा गोद लिए गए भोल ठाकरां स्कूल के लिए ₹75,000 की राशि स्वीकृत की गई।
सभा अध्यक्ष अकिल बक्शी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य नूरपुर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु समाज के वंचित वर्ग को सहयोग प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि संस्था भविष्य में भी जनकल्याण से जुड़ी गतिविधियों को प्राथमिकता से आगे बढ़ाती रहेगी।

🔴अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025: ज़िला काँगड़ा के नेतृत्व में होगा राज्यस्तरीय महोत्सव

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 19 जून 2025 
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राज्यस्तरीय महोत्सव 21 जून 2025 को खेल परिसर धर्मशाला में मनाया जायेगा। इस बार ज़िला काँगड़ा करेगा नेतृत्व।

योग सत्र सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक चलेगा। 


उपमंडल नूरपुर में 20 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के योग प्रशिक्षक करवा रहे हैँ अलग अलग स्थानों पर योग। 
उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ शरद चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि अब तक 10000 से ज्यादा लोग हुए लाभान्वित। योग प्रशिक्षक विशाल(AAM भलाख),अरविन्द (AAM अटाहड़ा व पनियाला) सहित सभी योग प्रशिक्षक विभिन्न शिक्षण संस्थानों, स्कूल व BEd कॉलेज, ITI, आंगनवाड़ी केंद्रों, नशा मुक्ति केंद्रों, व विभिन्न पंचायतों में करवा रहे हैं योगाभ्यास। 
डॉ त्रिवेदी ने बताया कि इस वर्ष का योग विषय है "एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिये योग" जिसके तहत "हरित योग" कार्यक्रम में सभी आयुष स्वास्थ्य केंद्रों में पौधरोपण किया गया, उन्होंने आम जन से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया व 21 जून 2025 को अधिक से अधिक संख्या में "खेल परिसर" धर्मशाला पहुँच कर इस भव्य समारोह का हिस्सा बनने का अनुरोध किया। 

Saturday, June 14, 2025

नूरपुर: अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सात ट्रैक्टरों का चालान कर बसूला 35 हजार जुर्माना

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 14 जून 2025 

पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के अंतर्गत चक्की खड्ड क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध खनन पर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। खन्नी, मैरा, बटराह, बिल्ला दा टाल और नक्की क्षेत्रों में शिकायतें मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। 
कार्रवाई की भनक लगते ही खनन माफिया मौके से फरार होने में सफल रहा, लेकिन अवैध रूप से रेत-बजरी ले जा रहे सात ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त कर लिया।
थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी ट्रैक्टरों के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है और ₹35,000 का जुर्माना भी लगाया गया है। 
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है। उनका कहना है कि अवैध खनन न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि ग्रामीण रास्तों और जल स्रोतों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है।
पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Friday, June 13, 2025

जसूर की होनहार बेटी की ऊँची उड़ान

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 13 जून 2025

उपमंडल नूरपुर के प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर (थाना) निवासी शशि भूषण रैणा और मृदुला शर्मा की प्रतिभाशाली बेटी मृगाक्षी रैणा ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 
मृगाक्षी रैणा का चयन एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के माध्यम से भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। 
मृगाक्षी रैणा ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया में 31वां रैंक प्राप्त कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है।
मृगाक्षी रैणा के पिता शशि भूषण रैणा ने बताया कि मृगाक्षी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नूरपुर पब्लिक स्कूल से पूरी की। मृगाक्षी ने जमा दो (नॉन-मेडिकल) में 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से बीएससी ऑनर्स मैथमैटिक्स की पढ़ाई पूरी की।
मृगाक्षी रैणा के पिता शशि भूषण रैणा और माता मुक्ता रैणा ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व जताया है। क्षेत्र में भी मृगाक्षी रैणा की सफलता से उत्साह और प्रसन्नता की लहर है। 

Monday, June 2, 2025

🔴नूरपुर: दो युवकों से 103.07 ग्राम हैरोइन बरामद, गिरफ्तार



पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दिनांक 01.06.25 को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना डमटाल के अधीन मुकाम Excise Barrier भदरोया में नाकाबंदी के दौरान गाड़ी न0 HR 30-L-0120 (Hyundai Verna) में सवार यादवेन्द्र सिंह पुत्र श्री वलजीत सिंह निवासी गांव भैणी गुमानपुरा डा० गुमानपुरा जिला अमृतसर, व मलकीत सिंह पुत्र श्री पाल सिंह निवासी राम तीरथ  रोड टिंगरा क़ालोनी डा० छ्याट्टा जिला अमृतसर, वर्ष के कब्जे से 103.07 ग्रांम हैरोइन/चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना डमटाल में अभियोग संख्या 76/25 दिनांक 01.06.25 अधीन थारा 21, 25, 29 ND&PS Act के अधीन पंजीकृत करके उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
यहाँ पर यह विशेष रूप से वर्णित किया जाता है कि पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत साल 2025 में ND&PS Act के अधीन 35 अभियोग दर्ज किये गये हैं। जो उपरोक्त अभियोगो मे कुल 762.89 ग्राम हिरोईन/चिट्टा, व 10 किलो 579 ग्रांम चरस व 1,20,51,900 (एक करोड़ बीस लाख इकयावन हजार नौ सौ रुपये की नकद राशि बरामद की गई हैं।। इसके साथ ही तक वितिय जाँच के दौरान आरोपियो की कुल 17,71,69,475/-/- रुपये की चल व अचल सम्पति को जब्त किया जा चुका है। इसके अलावा साल 2025 में वितिय जांच के दौरान तीन अन्य मामलो 1,46,65,779/- रुपये की सम्पति को जब्त किया गया है जो कि आगामी आदेश हेतु सक्षम प्राधिकारी दिल्ली के पास विचाराधीन है। इसके अलावा वर्ष 2025 के दौरान अवैध नशे के कारोबार में शामिल 60 लोगो को जिनमे 50 पुरुष व 10 महिलाये शामिल है को गिरफतार किया गया है।
इसके अलावा नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगो के विरुद्ध भी प्रभावी कार्यवाही अमल में लाते हुये 14 लोगो के विरुद्ध PIT ND&PS Act के अधीन प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजे गये। उपरोक्त भेजे गये प्रस्तावो मे से हि० प्र० सरकार के द्वारा सात लोगो के विरुद्ध निरुद्ध करने के आदेश जारी किये है तथा तीन प्रस्ताव निरुद्ध प्राधिकारी (Detention Authority) के पास विचाराधीन है।
यहाँ पर यह भी विशेष रूप से वर्णित किया जाता है दिनांक 31.12.2024 को Himachal Pradesh Land Revenue Act 1954 की धारा 163 के अधीन राजस्व विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में ND&PS Act के अधीन एक आरोपी के द्वारा बनाए गए मकान के अनाधिकृत निर्मित भाग को ध्वस्त किया गया। जिला पुलिस नूरपुर का यह अभियान नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ लगातार जारी रहेगा, और पुलिस कड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाती रहेगी। इस अभियान में जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ की जा रही कार्यवाही समाज के लिए एक सकारात्मक पहल है और पुलिस विभाग का उद्देश्य नशे के अवैध कारोबार को खत्म करना है।। भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा

प्राकृतिक जल स्रोत को आज भी संजोए हुए हैं गांववासी, 45 वर्षों से कर रहे हैं विशाल भंडारे का आयोजन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 01 जून 2025 


नूरपुर उपमंडल के गांव गहीं लगोड़ वार्ड नंबर 07 (घियाली) स्थित प्राचीन बावड़ी जिसे ‘आम की बावड़ी’ के नाम से जाना जाता है आज भी ग्रामीणों की आस्था और सेवा-भावना का प्रतीक बनी हुई है।
जहां आज के समय में अधिकांश कुएं, तालाब और बावड़ियों की देखरेख और सफाई पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता, वहीं इस गांव की यह बावड़ी एक उदाहरण बनकर सामने आई है। यहां के ग्रामीण पिछले लगभग 45 वर्षों से न केवल इस प्राकृतिक जल स्त्रोत की नियमित सफाई और संरक्षण कर रहे हैं बल्कि हर साल जून माह के पहले रविवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन भी करते आ रहे हैं।
इस प्राचीन बावड़ी को बचाए रखने की इस सामूहिक भावना के पीछे केवल धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण के प्रति लोगों की जागरूकता और जिम्मेदारी का भाव भी शामिल है। गांव के वरिष्ठ नागरिक हरनाम वर्मा का कहना है कि प्राकृतिक जल स्त्रोत हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। जल ही जीवन है और इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए इनका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने आगे कहा कि जल एक सीमित संसाधन है और यदि हम अभी भी सचेत नहीं हुए तो भविष्य में इसके भयावह परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। पानी की कमी का सीधा असर मानव स्वास्थ्य, कृषि और पर्यावरण पर पड़ता है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे के आयोजन में गांव के कई युवाओं और वरिष्ठों ने तन, मन और धन से योगदान दिया। इस अवसर पर हरनाम वर्मा, जीवन वर्मा, नेकराज, सूरज सिपहिया, अजय कुमार, मुकेश चौधरी, योगेश चौधरी, रितेश, अमित शर्मा, पीयूष, साहिब सिंह, दीपक कुमार, रमेश कौशल, संजीव जमवाल, चमन किशोर, शिव राणा और प्रीतमचंद सहित कई अन्य ग्रामीणों ने अपनी सेवाएं दीं।
इन सभी ने एक स्वर में यह संदेश दिया कि प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। साथ ही नई पीढ़ी को भी इसके प्रति जागरूक करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

Sunday, June 1, 2025

आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली) में हस्तलेखन प्रतियोगिता का आयोजन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 01 जून 2025 

 
आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर (मठोली) में कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के करीब 450 छात्रों के बीच एक हस्तलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
 
विद्यालय के शिक्षकों का मानना है कि बीते दो महीनों से स्कूल नियमित रूप से खुलने के बाद बच्चों की लिखावट में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। सत्र की शुरुआत में अधिकांश बच्चों की लिखावट बहुत अच्छी नहीं थी, परंतु अभिभावकों और अध्यापकों के संयुक्त प्रयासों के चलते अब बच्चों की लिखावट में काफी सुधार देखने को मिल रहा है।
 
विद्यालय में यदि कोई बच्चा गृहकार्य सही ढंग से नहीं करता तो अध्यापक उसे वही कार्य अगले दिन पुनः करने के लिए देते हैं। यह अनुशासित और निरंतर अभ्यास का परिणाम है कि आज बच्चों की लिखाई में साकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
 
प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन प्रत्येक कक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दो या तीन बच्चों को ही प्रथम स्थान प्रदान किया गया। उत्कृष्ट लिखावट के आधार पर चयनित विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं:
 
नर्सरी: मनमीत, दीपांशी
एल.के.जी. - ए: शिवानी, दिव्यांशी
एल.के.जी. - बी: अनाया, शिनाया
यू.के.जी. - ए: रोनित, नक्ष
यू.के.जी. - बी: शौर्य, दिव्यांश
प्रथम - ए: पिंकी, सोनाक्षी
प्रथम - बी: वृज वाला, अक्षिता
द्वितीय: पूर्वी, अजय
तृतीय: वृद्धि, आदित्य, रितिशा
चतुर्थ: अनाहिता, प्रियांशी, नवन्या
पंचम: ऋषभ, तान्या
षष्ठी: सोनाक्षी, कनिका
सप्तमी: आंशिका, सेजल, मानवी
अष्टमी: अनुष्का, सेजल
नवमी: राधिका, अंशिका
दशमी: अंजली, अंशिका, जानवी
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय के अध्यापिकाओं व अध्यापकों जिनमे कीर्ति, निकिता, ललिता, सुमन, अनुपम, अदिति, सुचेता, सिमरन, गुलशन, दीपिका, आस्था, वंदना, सरला, मधु, रीना, लीना व राजेश का विशेष योगदान रहा।
प्रधानाचार्या सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने बताया कि शिक्षक निरंतर बच्चों की लिखावट में सुधार हेतु प्रयासरत हैं और इस दिशा में अब तक काफी सफल भी हुए हैं।
उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दीं, साथ ही अन्य छात्रों से भी यह अपेक्षा की कि वे भविष्य में अपनी लिखावट में सुधार कर अगले अवसरों में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे।