आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर में कक्षा पहली से दसवीं तक के बच्चों के बीच भाई-बहन के पवित्र त्योहार पर राखी-मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के करीब 250 बच्चों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता कक्षावार आयोजित की गई थी, जिसमें कोई भी बच्चा अपनी कक्षा से खुले तौर पर प्रतिभागी बन सकता था।
सभी बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और बहुत ही सुंदर राखियां अपने हाथों से बनाईं। विशेष रूप से लड़कियों के साथ-साथ लड़कों ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और बहुत ही अच्छी व सुंदर राखियाँ बनाई।
इसी प्रतियोगिता के फाइनल दौर में अपनी-अपनी कक्षा में जिन बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया, उनमें कक्षा पहली से सोनाक्षी, समायरा, दूसरी से तनवी, तीसरी से ध्रुविका, कनिका, अनिका, चौथी से केतना, प्रियांशी, पांचवी से नक्षिता, शगुन, छठी से अनन्या, समायरा, सातवीं से निखिल, आरव, जैसमीन, अदिति, आठवीं से अनुष्का, सेजल, नवमी से भूमिका, सुप्रिया और दसवीं कक्षा से अक्षरा, स्मृति व आरव क्रमशः प्रथम स्थान पर रहे।
स्कूल की प्रधानाचार्या सुशवीन पठानिया व शिक्षिका निर्मल ठाकुर ने सभी बच्चों को भाई-बहन के इस पावन पर्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस पवित्र रिश्ते को किस तरह प्रेम, आदर और विश्वास से निभाया जाना चाहिए। उन्होंने रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर सभी बच्चों और इलाकावासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
राखी-मेकिंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रधानाचार्या सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने समस्त स्टाफ सदस्यों—कीर्ति, नीकिता, ललिता, अनुपम, सुमन, अदिति, गुलशन, सिमरन, आस्था, सुचेता, सरला, वंदना, रीना, मधु, लीना, दीपिका व राजेश का विशेष रूप से धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment