Monday, September 15, 2025

नूरपुर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 3 व सहायिका के भरे जाएंगे 19 पद, जाने योग्यता और कब होंगें साक्षात्कार

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल)  15 सितम्बर 
बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 3 तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 19 रिक्त पद भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीत कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन पत्र 14 अक्टूबर, 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं तथा साक्षात्कार 16 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 11 बजे कार्यालय नूरपुर में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत छतरोली के आंगनबाडी केन्द्र छतरोली ।।।, कोपडा पंचायत के मेहटी व पंचायत चरुड़ी के आंगनबाड़ी केन्द्र चरुड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं के 3 रिक्त पद भरे जाएंगे। इसके साथ ही पंचायत नागनी के आंगनबाड़ी केन्द्र रिना, पंचायत धनेटी गारला के केन्द्र धनेटी वरसवाला, पंचायत पंजाहड़ा के पंजाहड़ा वरसवाला, पंचायत अनोह के दरियाड, पंचायत कमनाला के मुंगतियाल, पंचायत ग्योरा के ममूर, पंचायत छतरोली के छतरोली ।।।, पंचायत खेल के सम्मा, पंचायत बरूही के केन्द्र बरूही व वासा हरड,पंचायत मिजग्रां के मिजग्रां I, पंचायत गहींलगोड के गेही, पंचायत खन्नी झिकली के खन्नी झिकली ।।।,नगर परिषद नूरपुर के नूरपुर । व नूरपुर V, पंचायत वासा वजीरा के केन्द्र थल्ली, पंचायत ममूह गुरचाल के ठेहड II, पंचायत सुल्याली के सुल्याली I तथा पंचायत लोहरपुरा के आंगनबाड़ी केन्द्र बलारा II में सहायिकाओं के 19 रिक्त पद भरे जाएंगे।
इन पदों के लिए आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर के कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्तूबर, 2025 निर्धारित की गई है। 
उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कार्यकर्ता और सहायिका दोनों पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता जमा दो उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 
वार्षिक पारिवारिक आय 50 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार उसी क्षेत्र की स्थायी निवासी महिला हो और संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र में निवास करती हो।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नूरपुर में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment