करवाचौथ जैसे पारंपरिक पर्व के अवसर पर आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली) में कक्षा पहली से दसवीं तक की छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 200 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता की समय-सीमा 20 मिनट निर्धारित की गई थी। छात्रों के उत्साह और तैयारी का आलम यह था कि अधिकांश छात्राओं ने निर्धारित समय से पहले ही अपने सहयोगी के हाथों पर सुंदर मेहंदी डिजाइन सजाकर प्रतियोगिता को पूरा कर लिया। विशेष रूप से कक्षा पहली और दूसरी की छात्राओं ने मात्र 10 मिनट में ही यह कार्य पूर्ण कर दिया, जो उनके उत्साह और रचनात्मकता को दर्शाता है।
मेहंदी प्रतियोगिता कक्षावार आयोजित की गई, जिसमें सभी छात्राओं ने बेहतरीन कलाकारी का प्रदर्शन किया। प्रत्येक कक्षा में कुछ छात्राओं ने विशेष रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा पहली-ए से दक्षिता और अमायरा, पहली-बी से प्रेणिका और समायरा, दूसरी कक्षा से नन्दिनी और प्रियांशी, तीसरी कक्षा से अनिका और अवनी, चौथी से अनवी और अनाहिता, पांचवीं से जानवी, नक्षिता, शगुन और अनन्या, छठी से आराधना और सुनाक्षी, सातवीं से सेजल और अंशिका, आठवीं से सेजल और अनुष्का, नवमी से माहिरा और सुप्रिया तथा दसवीं से सिमरन और अक्षरा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों कीर्ति, नीकिता, अनुपमा, ललिता, सुमन, गुलशन, सुचेता, आँचल, सिमरन, सरला, दीपिका, वंदना, रीना, मधु, लीना, अदिति, राजेश और मोहित का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और उनकी तैयारी में मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्या सुशवीन पठानिया एवं निर्मल ठाकुर ने सभी को करवाचौथ की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उनके रचनात्मक प्रदर्शन को सराहा और भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
No comments:
Post a Comment