Friday, July 6, 2018

फोरलेन प्रभावितों को मिले उचित मुआवजा वरन् सरकार जोरदार विरोध के लिए तैयार रहे : फोरलेन संघर्ष समिति


06 जुलाई: राकेश कुमार शर्मा: जसूर:
शीघ्र ही फैक्टर 2 व फैक्टर 3 के हिसाब से मुआवजा दिलवाने के लिए प्रभावित लोग स्थानीय विधायक राकेश पठानियां से मिलकर उन्हें इस मामले को सरकार के समक्ष जोरदार ढंग से उठाने के लिए मिलेंगे ताकि प्रस्तावित फोरलेन प्रभावितों की आवाज सरकार तक पहुंचे और उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय न हो। यह बात फोरलेन प्रभावितों के लिए बनी फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष दरबारी लाल ने नागाबाड़ी में आयोजित एक बैठक के दौरान कही। बैठक में कंडवाल से लेकर बौड़ तक फोरलेन निर्माण प्रभावितों ने भाग लिया। बैठक में विभिन्न बिषयों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया और आगामी रणनीति तय की गई। दरवारी लाल ने कहा कि समिति फोरलेन प्रभावितों के लिए फैक्टर 2 व फैक्टर 3 के हिसाब से मुआवजे की मांग करती आ रही है। उन्होने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद शांता कुमार द्वारा हाल ही में दिए गए एक वक्तव्य के अनुसार अक्टूबर महीने में फोरलेन सडक निर्माण का कार्य शुरू हो सकता है लेकिन फोरलेन प्रभावितों को अभी तक यह ही मालूम नहीं है कि उन्हें भूमि अधिग्रहण के बदले मुआवजा किस आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रभावितों को अपना आधार, पैन व् बैंक खाता आदि की पूरी जानकारी तैयार रखने के लिए कहा जा रहा है लेकिन प्रभावितों को मुआवजे की दर के वारे में विस्तार से कुछ भी नहीं वताया गया है और उन्हे अंधेरे में रखा जा रहा है। उन्होने बताया कि फोरलेन प्रभावित और संघर्ष समिति सरकार से फैक्टर 2 व फैक्टर 3 के हिसाब से मुआवजे की मांग कर रहे हैं लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रस्तावित रेट प्रति स्केयर मीटर 8 हजार का दोगुना जो सरकार व् उच्चाधिकारियों को भेजा गया है उसमें भारी कटोती करने की तैयारी हो चुकी है। अगर सच में ऐसे होता हैं तो उसे किसी भी सूरत मे वर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  संघर्ष समिति कम से कम 10 लाख प्रति मरला भूमि व् 2 लाख प्रति स्केयर मीटर मकान, भवन आदि के मुआवजे की मांग करती है ताकि प्रभावित व विस्थापित होने वाले लोग दूसरी जगह जाकर उचित ढंग से बस सकें। संघर्ष समिति ने सरकार को चेताया कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो प्रभावित लोग चक्का जाम व् धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसकी सारी जिम्मवारी सरकार की होगी। इस अवसर पर बलदेव (गुड्डू) पठानियां, सुदर्शन शर्मा, विजय सिंह, जुगल किशोर, सुभाष पठानियां, भारत भूषण बक्षी, राम लाल, सतपाल शर्मा, अशोक महाजन, अमरजीत बिल्लू, तिलक राज, चरनजीत सिंह, सरदार सिंह, दीपक पठानियां, गौतम महाजन, दलजीत पठानियां, कृष्णा देवी, ईश्वर दास, भगवान् सिंह सहित भारी संख्या में अन्य प्रभावित भी मौजूद रहे।