कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की नूरपुर शाखा द्वारा विकास खंड नूरपुर की ग्राम पंचायत भुगनाड़ा में शाखा प्रबंधक अश्वनी धीमान की अध्यक्षता में गुरुवार को "ग्राहक जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता शिविर" का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राहकों को ऑनलाइन व मोबाइल फोन के माध्यम से होने बाली ठगी से बचने के बारे में जागरूक किया गया और साथ ही इस संबंध में सतर्क रहने के लिए हिदायतें भी दी गई।
शिविर में स्वयं सहायता समूहों के गठन, संगठन व वित्त पोषण में संबंधित सरकार व बैंक की नीतियों के बारे में भी अवगत करवाया गया। सरकार की योजनाओं जीबन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना ब ऋण संबधी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर बिभिन्न स्वंय सहायता समूहों और संगठनों के पदाधिकारी, समिती सदस्य रीता पठानिया, प्रधान व बार्ड सदस्य सहित अन्य संगठनों के सदस्य और गांवबासी मौजूद रहे।
जैसा कि देश, प्रदेश मे कांग्रेस द्वारा 138वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है उसी कड़ी में नूरपुर ब्लाक कांग्रेस व कांग्रेस सेवादल ने मिलकर नूरपुर के राजा का बाग स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया। ध्वजारोहण व राष्ट्रीय गान के साथ समारोह की शुरुआत की गई। इस मौके पर नूरपुर ब्लाक कांग्रेस व कांग्रेस सेवादल के सदस्यों सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने कहा कि आज नूरपुर में कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता नूरपुर ब्लॉक कांग्रेसाध्यक्ष सुशील मिन्टू ने की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना 28 दिसम्बर 1885 को हुई थी और आज 28 दिसम्बर को कांग्रेस कार्यकर्तों ने स्थापना दिवस मना कर कांग्रेस पार्टी को और ज्यादा मजबूत कर कार्यकर्ताओ को बूथ स्तर पर जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लोगों के पास पहुँचाने के संकल्प लिया।
वहीँ नूरपुर ब्लाक कांग्रेसाध्यक्ष सुशील मिन्टू ने कहा कि कांग्रेस की हिमाचल प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह व नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन के आदेश पर हमने कांग्रेस भवन राजा का बाग में कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया जिसमे भरी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खण्ड इन्दौरा का एक प्रतिनिधि मंडल खण्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित विधायक मलेन्द्र राजन से मिला, जिसमे उनका फूल मालाएं व शॉल एवं टोपी पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए शिक्षा खण्ड इन्दौरा के प्राथमिक शिक्षकों की ओर से बधाई दी। विधायक मलेन्द्र राजन साथ पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं निर्देशक ग्रामीण बैंक ओम प्रकाश कटोच व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव कमल किशोर को भी सम्मानित किया।
इसके साथ खण्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने प्राथमिक शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं को उनके समक्ष रखा, जिसका उनके साथ आये विशेष अतिथियों ने भी अपने सम्बोधन में इन मांगों का समर्थन किया, जिसमे वर्तमान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के प्रयास को सराहा तथा जनवरी 2016 से जेबीटी से मुख्य शिक्षक पद पर पदोनित हुए शिक्षको की वेतन वृद्धि जो कि हाल ही में बंद की गई है को पुनः बहाल करने बारे व शिक्षा खण्ड इन्दौरा की भोगोलिक परिस्तिथयों को देखते हुए खण्ड स्तर पर एक शिक्षक भवन बनवाने की मांग की गई और खण्ड इन्दौरा के विभिन्न पाठशालाओं में जेबीटी, ईटीटी, मल्टी टास्क वर्करो के रिक्त पदों को शीघ्र अतिशीघ्र भरने की मांग भी रखी।
इस सन्दर्भ मे खण्ड कार्यकारिणी द्वारा उन्हें एक मांगपत्र भी सौंपा गया। विधायक मलेन्द्र राजन ने अपने सम्बोधन में शिक्षक संघ की इन मांगों को न्यायोचित बताते हुए विधानसभा सत्र में सरकार के समक्ष उठाने की बात की व खण्ड इन्दौरा में जल्दी ही एक शिक्षक भवन बनाने का भी आश्वासन दिया।
इस अवसर पर शिक्षक संघ खण्ड इन्दौरा के वरिष्ठ उपप्रधान यशपाल, महालेखाकार सुधा कटोच, महासचिव मनोहर राणा, कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, संयुकय सचिव नरोत्तम सिंह, केंद्रीय मुख्य शिक्षक महिपाल कटोच, अनिता कटोच सहित भारी संख्या में प्राथमिक शिक्षक मौजूद रहे।
आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर ने बुधवार को अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बढ़ी ही धूम धाम के साथ मनाया। समारोह में विभिन प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। प्रमुख समाजसेवी एवं रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा नूरपुर के अध्यक्ष अकिल बक्शी समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के आगे द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने मुख्यातिथि व रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा सातवीं की छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत कर की। कक्षा पहली के छात्रों द्वारा, नर्सरी, एल. के. जी. व यू. के. जी. के बच्चों द्वारा विभिन गानों पर मनमोहक नृत्य पेश किये।
प्राईमरी सैक्शन में कक्षा दूसरी से पांचवीं तक के बच्चों ने गुड नालो ईश्क मीठा, देशभक्ति, मितवा व पंजाबी मैश अप व नीक्की जीनी गोजरी तो मिडल सैक्शन में कक्षा छ्ठी से आठवीं तक बच्चों ने फुलकारी, मेरा जूता है जापानी, शिव तान्डव पर बहुत ही सुन्दर व मनमोहक नृत्य पेश किया गया।
विद्यालय के सीनियर सैक्शन में हरियाणवी, लडकियों का पंजाबी मैश अप भांगडा, गिद्दा, पहाडी गाने मेरी उट्ठी कलेजे पीड व लडकों के पंजाबी भंगडे ने खूब वाहवाही लूटी, कक्षा सातवीं की लडकियों ने कोरोना के ऊपर एक नाटक प्रस्तुत कर खूब बहवाही लूटी।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।मुख्यातिथि अकिल बक्शी जी ने अपने सम्बोधन में बच्चों को कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियों पर बधाई दी व पढ़ाई के क्षेत्र में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
वहीँ सत्र 2021-2022 में कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण हुए बच्चों को मुख्यातिथि व प्रधानाध्यापक बधाई दी व शिक्षा बोर्ड द्वारा स्कूल के 33 छात्रों को पूरे हिमाचल में मेरिट में रहने के लिए जारी किये मेरिट प्रमाण-पत्र के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीँ स्कूल द्वारा पूरे शैक्षणिक सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल की अध्यापिका मधु, भारती, लक्ष्मी, कीर्ति, नविता, लीना, मोनिका, विन्ता, सरला, वन्दना, सुचेता, पल्लवी, रीना, राजेश, सुमन, अनुपमा व बच्चों के अविभावक उपस्थित रहे।
पठानकोट मंडी फोरलेन पर जारी निर्माण कार्य के चलते प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर के व्यापारियों तथा यहां खरीददारी करने के लिए आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विदित है कि कस्वा जसूर के एक कोने से दूसरे कोने तक बाजार में पिल्लरों का निर्माण कार्य चल रहा है जिस कारण वाहनों को खड़ा करने में व्यापारियों और खरीददारों को भरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ निर्माण कार्य के चलते पूरे बाजार में धूल भरी पड़ी है जिस कारण लोगों के स्वस्थ पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है।
इसी सम्बन्ध में कस्वा जसूर के व्यापारियों ने बुधवार को एसडीएम को एक ज्ञापन सौंप कर इस समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव राजू तथा मार्किट वेलफेयर कमेटी (पंजीकृत) के प्रवक्ता डा0 अषोक शर्मा ने कहा कि इस स्थिति के चलते जसूर बाजार में खरीददारी के लिए आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जसूर के थोक व परचून कारोवार प्रभावित हटने के कारण व्यापरियों ही नहीं बल्कि सरकार को मिलने वाले राजस्व को भी भारी नुकासान का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि वाहर से आने वाले खरीददारों की सुविधा के लिए पार्किंग की अस्थाई व्यवस्था की जा जाए ताकि वे अपने साथ लाए वाहन में सामान आदि चढ़ा सकें। वहीँ सम्बन्धित कम्पनी कुछ एक पिल्लरों के निर्माण को पूरा कर चुनिंदा स्थानों पर अस्थाई पार्किंग आदि की व्यवस्था कर सकती है।
उन्होंने कहा की ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि जसूर बाजार में नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने के निर्देष दिए जाएं क्योंकि नियमित रूप से यहां पर पानी का छिड़काव न किये जाने के कारण भारी मात्रा में धूल उड़ती है जो स्वास्थ्य व करोवार पर घातक प्रभाव डाल रही है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय युवा कांग्रेस तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का आह्वान किया कि वह परिश्रम के साथ अनुशासित होकर सतत कार्य करें ताकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पुनः राष्ट्र एवं विभिन्न राज्यों में स्थापित हो सके। सुखविंदर सिंह सुक्खू आज नई दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा उन्हें सम्मानित करने के अवसर पर आयोजित अभिनंदन समारोहों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमारे सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता निराशा त्यागकर पूर्ण ऊर्जा एवं समर्पण के साथ जन-जन तक कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय नीतियों को पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि भविष्य भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का है और सभी को पूर्व की हार से सबक लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि संघर्ष की भट्ठी में तप कर ही स्वर्ण कुंदन बनता है और आज का संघर्ष ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सुदृढ़ भविष्य की नींव रखेगा। उन्होंने कहा कि संघर्ष करने की क्षमता रखने वाला ही चुनौतियों को पार कर सकता है।
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह कांग्रेस की विचारधारा ही है जिसने एक आम कार्यकर्ता को महाविद्यालय के कक्षा प्रतिनिधि से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति, भारतीय युवा कांग्रेस तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष के उपरांत हिमाचल का मुख्यमंत्री पद सौंपा। उन्होंने कहा कि आज वह भारतीय युवा कांग्रेस तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यालयों में अपने राजनीतिक जीवन के आरंभ को नमन करने आए हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी शुरुआत और जड़ों को कभी न भूलें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जहां अपने सभी वायदे पूरे करेगी वहीं जन-जन को पारदर्शी, संवेदनशील एवं साफ- सुथरा प्रशासन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर अपने राजनीतिक जीवन की यादें भी साझा की।
इस अवसर पर विधायक अनिरुद्ध सिंह, इंद्र दत्त लखनपाल, रोहित ठाकुर, सुंदर सिंह ठाकुर, संजय रत्न, संजय अवस्थी, सुरेश कुमार, केवल सिंह पठानिया, भुवनेश्वर गौड़, अजय सोलंकी, राम कुमार चौधरी, कुलदीप राठौड़, नीरज नैयर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, संयुक्त सचिव कृष्णा अलावेरू, महासचिव कोकोपाड़ी, सचिव अमित पठानिया, युवा कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी विनीत कंबोज, हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी, दिल्ली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव संदीप कुमार, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राज्य अध्यक्ष दीपक राठौर, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज नंदन, पूर्व अध्यक्ष रोहित चौधरी, एनएसयूआई दिल्ली के अध्यक्ष अनिल चौधरी, भारतीय युवा कांग्रेस तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के विभिन्न पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शुक्रबार को प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह तथा कांग्रेस विधायकों के साथ राजस्थान के दौसा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भाग लिया। उल्लेखनीय है कि भारत जोड़ो यात्रा आज अपने 100 दिन पूरे कर चुकी है। 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा आठ राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से होते हुए अब राजस्थान से होकर जारी है।
कृषि विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 2022-23 में केन्द्रीय प्रायोजित योजना कृषि अभियान्त्रिकी उप मिशन के अन्तर्गत ट्रैक्टर, पावर टिलर, पावर वीडर रोटावेटर, क्राप रीपर, पोटेटो प्लांटर, मोल्ड बोल्ड प्लौ, लेज़र लैंड लैवलर, सुपर सीडर, मल्टी क्राप थ्रेशर इत्यादि उपदान प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डी.बी.टी. पोर्टल agrimachinery.nic.in) के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता से उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी इस माध्यम से ही उपदान हेतु आवेदन कर सकता है। यह पूर्णतया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रहेगा। इससे पहले जो भी आवेदन कृषि विभाग में दिए गए हैं उन्हें रद्द समझा जाए। इस वर्ष के आवेदन केवल इसी वर्ष के लिए वैध होंगे। मशीनरी का आबंटन बजट की उपलब्धता व वरिष्ठता के अनुसार ही किया जाएगाा। यह पोर्टल दिनांक 17 दिसम्बर, 2022 से सक्रिय हो जाएगा।
मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरी इकाई द्वारा सामाजिक समरसता दिवस (अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस) के उपलक्ष्य पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर जरुरतमन्द लोगों को वस्त्र दिए गए व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए |
इस मौके पर मुख्य रूप से इकाई अध्यक्ष राहुल राणा, इकाई सचिव रितु ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सिया राणा व इकाई देहरी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थिति रहे |
रजिस्ट्रेशन एवम लाइसेंसिंग अथॉरिटी (एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने जानकारी दी है कि नूरपुर में 7 और 8 दिसम्बर को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट तथा गाड़ियों की पासिंग प्रशासनिक कारणों से चलते स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित की जाने वाली आगामी तिथि को ड्राइविंग टेस्ट तथा गाड़ियों की पासिंग की जाएगी।
एसडीएम ने मतदाताओं से की शतप्रतिशत मतदान करने की अपील:
निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने विस क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मतदान दिवस यानी 12 नवंबर को विधानसभा के लिए होने वाले मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हर मतदाता को अपने क्षेत्र की तरक्की और खुशहाली के लिए चुनाव में अपने वोट की ताक़त से अपनी पसंद के उम्मीदवार तथा सरकार के चयन का अवसर मिलता है।
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिये प्रशासन द्वारा सभी इन्तजाम किये गए हैं। उन्होंने सभी लोगों विशेषकर महिलाओं और युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि वह लोकतंत्र की मजबूती के लिये निडर, निर्भीक होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और अपने वोट की गोपनीयता बनाए रखें।
उन्होंने महिला मंडल, युवक मंडल, सामाजिक संगठनों, एनजीओ से अपना वोट ड़ालने के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्र के अन्य लोगों को भी पोलिंग बूथ तक लाने में अपना सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि नूरपूर क्षेत्र के जागरूक मतदाता इस बार मतदान में शत प्रतिशत भाग लेकर नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
2 मतदान केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी महिला अधिकारियों के पास: निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी इंतजाम पूरे:
विधानसभा निर्वाचन-2022 के लिए 12 नवंबर को होने वाले मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिये प्रशासन द्वारा सभी इंतजाम पूरे कर लिये गए हैं। इस बारे जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने बताया कि नूरपुर विस क्षेत्र की 117 पोलिंग पार्टियों को आज वीरवार को चुनाव सामग्री सहित अपने-अपने पोलिंग स्टेशन के लिये निगम की स्पेशल बसों द्वारा रवाना कर दिया गया है जो सभी सुरक्षित अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर पहुंच गई हैं।
उन्होंने बताया कि 24-सदवां तथा 75-सैनिक रेस्ट हाउस मतदान केंद्र का समस्त संचालन महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों के ठहरने, खान-पान, पेयजल तथा शौचालय आदि जैसी सभी जरूरी सुविधाओं के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी (तहसीलदार) संदीप कुमार निर्वाचन कानूनगो संजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का शनिवार सुबह निधन हो गया। किन्नौर के कल्पा निवासी श्याम सरन नेगी 106 साल के थे। उन्होंने रात 2 बजे अपने घर पर आखिरी सांस ली। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है।
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नेगी ने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डालने की इच्छा जताई थी, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण 2 नवंबर को उनके घर पर ही पोस्टल बैलट पेपर से मतदान करवाया गया।
श्याम शरण नेगी जी का जन्म एक जुलाई 1917 को हुआ था। 106 साल की उम्र में निधन से पहले उन्होंने हिमाचल चुनाव में वोट डाला। उन्होंने पहली बार जब वोट किया था, तब वह 33 साल के थे। तब से लेकर मृत्यु से पहले तक उन्होंने कभी भी अपना वोट बेकार नहीं किया। उन्होंने पहली बार वह 1951 में वोटिंग का हिस्सा बने थे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नूरपुर द्वारा सत्र 2022-23 के लिए नव कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें इकाई अध्यक्ष अभिषेक व इकाई सचिव की जिमेदारी अदिति पठानिया को दी गई। तानिया, अंशिका ठाकुर, अंकित शर्मा, ललित ठाकुर व अविनाश कटोच को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इकाई सचिव के पद के लिए तमन्ना पल्लवी, अंशिता, अनिल कुमार तथा महक व रोहित पठानिया को दी गई एस एफ डी प्रमुख के पद के लिए मनीषा एसएफएस से प्रमुख के पद के लिए अनु, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख के पद के लिए प्रेरणा, रक्तदान प्रमुख के पद पर हर्ष, एनसीसी प्रमुख अंजलि, एन एस एस प्रमुख नेहा, खेल प्रमुख विशाल, मीडिया प्रमुख प्रशांत, सोशल मीडिया प्रमुख मीनाक्षी, आरटीआई प्रमुख पलक, छात्र उद्घोष प्रमुख रिया, ऐसे विभिन्न दायित्व की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई।
नूरपुर महाविद्यालय की सत्र 2022 की नव कार्यकारिणी गठन में विशेष रुप से विभाग संगठन मंत्री अमित कुमार जी व नगर विस्तारक पम्मी ठाकुर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विधान सभा क्षेत्र नूरपुर में जबरदस्त चुनावी हलचल के बीच कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन लगातार नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए लोगों की समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं। नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से अजय महाजन का लुभावनात्मक प्रचार चर्चा में है जिसमें हर नुक्कड़ सभा में महिलाएं पुरानी पेंशन योजना को दुबारा बहाल करने के हक में और अजय महाजन को समर्थन देते हुए मेंहदी लगवा रही हैं। मेंहदी द्वारा पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस स्कीम) बहाली और "जय अजय तय अजय" का नारा दिया जा रहा है।
नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करने के पूर्व ओपीएस मेंहदी और लोकनृत्य की टीम अजय महाजन के विचार लोगों तक पहुंचा रही है। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस स्कीम) को दुबारा लागू करने के साथ साथ महिलाओं को प्रति माह 1500 की प्रोत्साहन राशि देने के फैसले भी महिलाओं के बीच समर्थन की बड़ी वजह बन रहा है।
गुरुवार को ग्राम पंचायत ठेहड़ और हटली में नुक्कड़ सभा में अनेकों महिलाओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ ओ पी एस मेंहदी लगवाई गई। इसी के साथ साथ लोकनृत्य के द्वारा भी अजय महाजन का पूरा समर्थन दिखा। नुक्कड़ सभाओं में महिलाओं और पुरुषों का कहना है कि ओपीएस मेंहदी एवं लोकनृत्य एक अनूठा चुनाव प्रचार है जिससे सभी और हर्ष और उल्लास का माहौल बनता जा रहा है।
पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करना कांग्रेस की 10 गारंटियों में से एक है। अन्य महत्वपूर्ण गारंटियों में महिलाओं को प्रति माह 1500 की प्रोत्साहन राशि, 300 यूनिट फ्री बिजली, युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार एवं 680 करोड़ का स्टार्ट अप फंड शामिल है। वहीँ लोहरपुरा पंचायत से अनेक परिवारों ने भाजपा का साथ छोड़ अजय महाजन को अपना समर्थन दिया।
बुजुर्ग तथा दिव्यांग वोटरों के लिए पोस्टल बैलट से मतदान करने की प्रक्रिया आज से शुरू
पहले दिन 31 मतदाताओं ने पूरी गोपनीयता से घर से किया मतदान
हिमाचल विधानसभा के लिए 12 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए बुजुर्ग तथा दिव्यांग वोटरों के लिए घर से मतदान करने की प्रक्रिया पूरी गोपनीयता के साथ आज से शुरू हुई।
निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टल बैलट से वोटिंग के तहत 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष रूप से डाक मतपत्रों से वोट करने की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि ऐसे पात्र मतदाताओं के लिए सम्बंधित बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से पोस्टल बैलट का विकल्प चुनने के लिए फार्म -12डी भेजे गए थे। विधानसभा क्षेत्र के 146 पात्र वरिष्ठ तथा दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मत करने के विकल्प को चुना है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में यह समस्त प्रक्रिया 8 नवंबर तक पूरी की जाएगी ।
उन्होंने बताया कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलट से वोटिंग के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। जिसमें दो मतदान अधिकारी, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो ऑब्ज़र्वर, बूथ लेवल ऑफिसर सहित पुलिस जवान तथा वीडियोग्राफर शामिल हैं। सम्बंधित मतदाता द्वारा वोटिंग कक्ष के भीतर पूरी गोपनीयता के साथ वोट करने की व्यवस्था को सुनिश्चित बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आज पहले दिन 31 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट के द्वारा पूरी गोपनीयता के साथ घर से वोटिंग की है।
इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस(ITBP) ने कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबल पदों पर की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अधिसूचना को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद: 293
ज़रूरी तिथियां: ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 01 नवंबर 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 नवम्बर 2022 आयु सीमा: न्यूनतम आयु: 18 वर्ष अधिकतम आयु: 25 वर्ष