2 मतदान केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी महिला अधिकारियों के पास:
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी इंतजाम पूरे:
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी इंतजाम पूरे:
विधानसभा निर्वाचन-2022 के लिए 12 नवंबर को होने वाले मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिये प्रशासन द्वारा सभी इंतजाम पूरे कर लिये गए हैं। इस बारे जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने बताया कि नूरपुर विस क्षेत्र की 117 पोलिंग पार्टियों को आज वीरवार को चुनाव सामग्री सहित अपने-अपने पोलिंग स्टेशन के लिये निगम की स्पेशल बसों द्वारा रवाना कर दिया गया है जो सभी सुरक्षित अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर पहुंच गई हैं।
उन्होंने बताया कि 24-सदवां तथा 75-सैनिक रेस्ट हाउस मतदान केंद्र का समस्त संचालन महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों के ठहरने, खान-पान, पेयजल तथा शौचालय आदि जैसी सभी जरूरी सुविधाओं के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी (तहसीलदार) संदीप कुमार निर्वाचन कानूनगो संजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment