अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नूरपुर द्वारा सत्र 2022-23 के लिए नव कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें इकाई अध्यक्ष अभिषेक व इकाई सचिव की जिमेदारी अदिति पठानिया को दी गई। तानिया, अंशिका ठाकुर, अंकित शर्मा, ललित ठाकुर व अविनाश कटोच को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इकाई सचिव के पद के लिए तमन्ना पल्लवी, अंशिता, अनिल कुमार तथा महक व रोहित पठानिया को दी गई एस एफ डी प्रमुख के पद के लिए मनीषा एसएफएस से प्रमुख के पद के लिए अनु, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख के पद के लिए प्रेरणा, रक्तदान प्रमुख के पद पर हर्ष, एनसीसी प्रमुख अंजलि, एन एस एस प्रमुख नेहा, खेल प्रमुख विशाल, मीडिया प्रमुख प्रशांत, सोशल मीडिया प्रमुख मीनाक्षी, आरटीआई प्रमुख पलक, छात्र उद्घोष प्रमुख रिया, ऐसे विभिन्न दायित्व की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई।
नूरपुर महाविद्यालय की सत्र 2022 की नव कार्यकारिणी गठन में विशेष रुप से विभाग संगठन मंत्री अमित कुमार जी व नगर विस्तारक पम्मी ठाकुर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment