Thursday, November 3, 2022

नूरपुर में लग रही ओपीएस (OPS) की मेहंदी

राकेश शर्मा (जसूर) 03 नवंबर 2022
विधान सभा क्षेत्र नूरपुर में जबरदस्त चुनावी हलचल के बीच कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन लगातार नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए लोगों की समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं। नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से अजय महाजन का लुभावनात्मक प्रचार चर्चा में है जिसमें हर नुक्कड़ सभा में महिलाएं पुरानी पेंशन योजना को दुबारा बहाल करने के हक में और अजय महाजन को समर्थन देते हुए मेंहदी लगवा रही हैं। मेंहदी द्वारा पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस स्कीम) बहाली और "जय अजय तय अजय" का नारा दिया जा रहा है। 
नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करने के पूर्व ओपीएस मेंहदी और लोकनृत्य की टीम अजय महाजन के विचार लोगों तक पहुंचा रही है। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस स्कीम) को दुबारा लागू करने के साथ साथ महिलाओं को प्रति माह 1500 की प्रोत्साहन राशि देने के फैसले भी महिलाओं के बीच समर्थन की बड़ी वजह बन रहा है।
गुरुवार को ग्राम पंचायत ठेहड़ और हटली में नुक्कड़ सभा में अनेकों महिलाओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ ओ पी एस मेंहदी लगवाई गई। इसी के साथ साथ लोकनृत्य के द्वारा भी अजय महाजन का पूरा समर्थन दिखा। नुक्कड़ सभाओं में महिलाओं और पुरुषों का कहना है कि ओपीएस मेंहदी एवं लोकनृत्य एक अनूठा चुनाव प्रचार है जिससे सभी और हर्ष और उल्लास का माहौल बनता जा रहा है।
पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करना कांग्रेस की 10 गारंटियों में से एक है। अन्य महत्वपूर्ण गारंटियों में महिलाओं को प्रति माह 1500 की प्रोत्साहन राशि, 300 यूनिट फ्री बिजली, युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार एवं 680 करोड़ का स्टार्ट अप फंड शामिल है। वहीँ लोहरपुरा पंचायत से अनेक परिवारों ने भाजपा का साथ छोड़ अजय महाजन को अपना समर्थन दिया।

No comments:

Post a Comment