Thursday, December 22, 2022

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह: आधुनिक पब्लिक स्कूल में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से लूटी बाहवाही

21 दिसम्बर 2022
आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर ने बुधवार को अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बढ़ी ही धूम धाम के साथ मनाया। समारोह में विभिन प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। प्रमुख समाजसेवी एवं  रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा नूरपुर के अध्यक्ष अकिल बक्शी समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के आगे द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने मुख्यातिथि व रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  
कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा सातवीं की छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत कर की। कक्षा पहली के छात्रों द्वारा, नर्सरी, एल. के. जी. व यू. के. जी. के बच्चों द्वारा विभिन गानों पर मनमोहक नृत्य पेश किये।
प्राईमरी सैक्शन में कक्षा दूसरी से पांचवीं तक के बच्चों ने गुड नालो ईश्क मीठा, देशभक्ति, मितवा व पंजाबी मैश अप व नीक्की जीनी गोजरी तो मिडल सैक्शन में कक्षा छ्ठी से आठवीं तक बच्चों ने फुलकारी, मेरा जूता है जापानी, शिव तान्डव पर बहुत ही सुन्दर व मनमोहक नृत्य पेश किया गया।
विद्यालय के सीनियर सैक्शन में हरियाणवी, लडकियों का पंजाबी मैश अप भांगडा, गिद्दा, पहाडी गाने मेरी उट्ठी कलेजे पीड व लडकों के पंजाबी भंगडे ने खूब वाहवाही लूटी, कक्षा सातवीं की लडकियों ने कोरोना के ऊपर एक नाटक प्रस्तुत कर खूब बहवाही लूटी।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।मुख्यातिथि अकिल बक्शी जी ने अपने सम्बोधन में बच्चों को कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियों पर बधाई दी व पढ़ाई के क्षेत्र में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
वहीँ सत्र 2021-2022 में कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण हुए बच्चों को मुख्यातिथि व प्रधानाध्यापक बधाई दी व शिक्षा बोर्ड द्वारा स्कूल के 33 छात्रों को पूरे हिमाचल में मेरिट में रहने के लिए जारी किये मेरिट प्रमाण-पत्र के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीँ स्कूल द्वारा पूरे शैक्षणिक सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल की अध्यापिका मधु, भारती, लक्ष्मी, कीर्ति, नविता, लीना, मोनिका, विन्ता, सरला, वन्दना, सुचेता, पल्लवी, रीना, राजेश, सुमन, अनुपमा व बच्चों के अविभावक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment