Wednesday, December 28, 2022

नूरपुर ब्लाक कांग्रेस व कांग्रेस सेवादल ने मनाया कांग्रेस स्थापना दिवस

राकेश शर्मा (जसूर) 28 दिसम्बर 2022 
जैसा कि देश, प्रदेश मे कांग्रेस द्वारा 138वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है उसी कड़ी में नूरपुर ब्लाक कांग्रेस व कांग्रेस सेवादल ने मिलकर नूरपुर के राजा का बाग स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया। ध्वजारोहण व राष्ट्रीय गान के साथ समारोह की शुरुआत की गई। इस मौके पर नूरपुर ब्लाक कांग्रेस व कांग्रेस सेवादल के सदस्यों सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने कहा कि आज नूरपुर में कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता नूरपुर ब्लॉक कांग्रेसाध्यक्ष सुशील मिन्टू ने की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना 28 दिसम्बर 1885 को हुई थी और आज 28 दिसम्बर को कांग्रेस कार्यकर्तों ने स्थापना दिवस मना कर कांग्रेस पार्टी को और ज्यादा मजबूत कर कार्यकर्ताओ को बूथ स्तर पर जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लोगों के पास पहुँचाने के संकल्प लिया। 
वहीँ नूरपुर ब्लाक कांग्रेसाध्यक्ष सुशील मिन्टू ने कहा कि कांग्रेस की हिमाचल प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह व नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन के आदेश पर हमने कांग्रेस भवन राजा का बाग में कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया जिसमे भरी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। 

No comments:

Post a Comment