![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg4-V3wT-onCzgtx6u-dGteFzDn1K6UrwsL2H16tZ7gfD9QTSjZFjvdr69Zl9oFVG46irurfpWBA2JmI0nmAxq1V-f0kitHsU4RklGqDwQqNUPNNwOO0BTcp-bB4kQNCaOdhAt0LWrafsoV13KynKmUfd1SzN7z0fskVtU_0lLwEcivufImJJnLEosZzg/w640-h432/111.jpeg)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खण्ड इन्दौरा का एक प्रतिनिधि मंडल खण्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित विधायक मलेन्द्र राजन से मिला, जिसमे उनका फूल मालाएं व शॉल एवं टोपी पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए शिक्षा खण्ड इन्दौरा के प्राथमिक शिक्षकों की ओर से बधाई दी। विधायक मलेन्द्र राजन साथ पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं निर्देशक ग्रामीण बैंक ओम प्रकाश कटोच व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव कमल किशोर को भी सम्मानित किया।
इसके साथ खण्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने प्राथमिक शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं को उनके समक्ष रखा, जिसका उनके साथ आये विशेष अतिथियों ने भी अपने सम्बोधन में इन मांगों का समर्थन किया, जिसमे वर्तमान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के प्रयास को सराहा तथा जनवरी 2016 से जेबीटी से मुख्य शिक्षक पद पर पदोनित हुए शिक्षको की वेतन वृद्धि जो कि हाल ही में बंद की गई है को पुनः बहाल करने बारे व शिक्षा खण्ड इन्दौरा की भोगोलिक परिस्तिथयों को देखते हुए खण्ड स्तर पर एक शिक्षक भवन बनवाने की मांग की गई और खण्ड इन्दौरा के विभिन्न पाठशालाओं में जेबीटी, ईटीटी, मल्टी टास्क वर्करो के रिक्त पदों को शीघ्र अतिशीघ्र भरने की मांग भी रखी।
इस सन्दर्भ मे खण्ड कार्यकारिणी द्वारा उन्हें एक मांगपत्र भी सौंपा गया। विधायक मलेन्द्र राजन ने अपने सम्बोधन में शिक्षक संघ की इन मांगों को न्यायोचित बताते हुए विधानसभा सत्र में सरकार के समक्ष उठाने की बात की व खण्ड इन्दौरा में जल्दी ही एक शिक्षक भवन बनाने का भी आश्वासन दिया।
इस अवसर पर शिक्षक संघ खण्ड इन्दौरा के वरिष्ठ उपप्रधान यशपाल, महालेखाकार सुधा कटोच, महासचिव मनोहर राणा, कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, संयुकय सचिव नरोत्तम सिंह, केंद्रीय मुख्य शिक्षक महिपाल कटोच, अनिता कटोच सहित भारी संख्या में प्राथमिक शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment