Wednesday, December 21, 2022

जानिए क्यों: जसूर के व्यापारियों ने एसडीएम नूरपुर को सौंपा ज्ञापन

राकेश शर्मा (जसूर) 21 दिसम्बर 2022 

पठानकोट मंडी फोरलेन पर जारी निर्माण कार्य के चलते प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर के व्यापारियों तथा यहां खरीददारी करने के लिए आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विदित है कि कस्वा जसूर के एक कोने से दूसरे कोने तक बाजार में पिल्लरों का निर्माण कार्य चल रहा है जिस कारण वाहनों को खड़ा करने में व्यापारियों और खरीददारों को भरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ निर्माण कार्य के चलते पूरे बाजार में धूल भरी पड़ी है जिस कारण लोगों के स्वस्थ पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। 
इसी सम्बन्ध में कस्वा जसूर के व्यापारियों ने बुधवार को एसडीएम को एक ज्ञापन सौंप कर इस समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव राजू तथा मार्किट वेलफेयर कमेटी (पंजीकृत) के प्रवक्ता डा0 अषोक शर्मा  ने कहा कि इस स्थिति के चलते जसूर बाजार में खरीददारी के लिए आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जसूर के थोक व परचून कारोवार प्रभावित हटने के कारण व्यापरियों ही नहीं बल्कि सरकार को मिलने वाले राजस्व को भी भारी नुकासान का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि वाहर से आने वाले खरीददारों की सुविधा के लिए पार्किंग की अस्थाई व्यवस्था की जा जाए ताकि वे अपने साथ लाए वाहन में सामान आदि चढ़ा सकें। वहीँ सम्बन्धित कम्पनी कुछ एक पिल्लरों के निर्माण को पूरा कर चुनिंदा स्थानों पर अस्थाई पार्किंग आदि की व्यवस्था कर सकती है। 
उन्होंने कहा की ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि जसूर बाजार में नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने के निर्देष दिए जाएं क्योंकि नियमित रूप से यहां पर पानी का छिड़काव न किये जाने के कारण भारी मात्रा में धूल उड़ती है जो स्वास्थ्य व करोवार पर घातक प्रभाव डाल रही है।


No comments:

Post a Comment