Thursday, October 16, 2025

काठगढ़ प्राचीन शिव मंदिर: मेधावी छात्र वृत्ति प्रतियोगिता 28 दिसंबर को

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 16 अक्तूबर 2025

प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ (इंदौरा) की बैठक प्रधान ओम प्रकाश कटोच की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें प्रमुख रूप से इस वर्ष होने वाली खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन मुख्य मुद्दा था। 
हर वर्ष की भांति इस बार भी दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता मंदिर परिसर में 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। 25 अक्टूबर को पंचायती स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जबकि 26 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से विभिन्न वर्गों की दौड़, ओपन वॉलीबॉल और शाम को रस्साकशी प्रतियोगिता करवाई जाएगी।
इसके साथ ही, इस वर्ष की मेधावी छात्र वृत्ति प्रतियोगिता 28 दिसंबर को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें पांचवीं, दसवीं, बारहवीं, मेडिकल और नॉन-मेडिकल के छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर तक कर सकते हैं। 
परीक्षा संयोजक रमेश शर्मा और वेब सचिव प्रधानाचार्य मोहन शर्मा ने जानकारी दी कि प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में आएंगे। प्रवेश पत्र मंदिर काठगढ़ की वेबसाइट https://www.kathgarhmandir.com/ पर भी उपलब्ध होंगे।
इस बैठक में सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत सिंह, उपप्रधान युद्धवीर सिंह लंबरदार, महासचिव सुभाष शर्मा, कार्यालय सचिव जोगिंदर भारद्वाज, सचिव गणेश दत्त शर्मा, प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा, सलाहकार कृष्ण मन्हास, प्रचारमंत्री प्रेम सिंह, बलबीर सिंह, संगठन मंत्री रमेश पाठानिया, पवन शर्मा, सदस्य कुलवीर सिंह, राजीव ठाकुर, रणजीत सिंह और मैनेजर देवेंद्र गौतम सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Wednesday, October 15, 2025

नूरपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2 व सहायिका के 20 पदों के लिए साक्षात्कार अब 29 अक्तूबर को

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 15 अक्तूबर 2025 
बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 2 तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 20 रिक्त पदों को भरने के लिए निर्धारित साक्षात्कार की तिथि में संशोधन किया गया है। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीत कुमार ने बताया कि पूर्व निर्धारित तिथि 16 अक्तूबर, 2025 के स्थान पर अब 29 अक्तूबर, 2025 को प्रातः 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नूरपुर में साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य सभी शर्तें एवं नियम पूर्ववत रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नूरपुर में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं।

Thursday, October 9, 2025

आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली) में करवाचौथ के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 09 अक्तूबर 2025
करवाचौथ जैसे पारंपरिक पर्व के अवसर पर आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली) में कक्षा पहली से दसवीं तक की छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 200 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता की समय-सीमा 20 मिनट निर्धारित की गई थी। छात्रों के उत्साह और तैयारी का आलम यह था कि अधिकांश छात्राओं ने निर्धारित समय से पहले ही अपने सहयोगी के हाथों पर सुंदर मेहंदी डिजाइन सजाकर प्रतियोगिता को पूरा कर लिया। विशेष रूप से कक्षा पहली और दूसरी की छात्राओं ने मात्र 10 मिनट में ही यह कार्य पूर्ण कर दिया, जो उनके उत्साह और रचनात्मकता को दर्शाता है।
मेहंदी प्रतियोगिता कक्षावार आयोजित की गई, जिसमें सभी छात्राओं ने बेहतरीन कलाकारी का प्रदर्शन किया। प्रत्येक कक्षा में कुछ छात्राओं ने विशेष रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा पहली-ए से दक्षिता और अमायरा, पहली-बी से प्रेणिका और समायरा, दूसरी कक्षा से नन्दिनी और प्रियांशी, तीसरी कक्षा से अनिका और अवनी, चौथी से अनवी और अनाहिता, पांचवीं से जानवी, नक्षिता, शगुन और अनन्या, छठी से आराधना और सुनाक्षी, सातवीं से सेजल और अंशिका, आठवीं से सेजल और अनुष्का, नवमी से माहिरा और सुप्रिया तथा दसवीं से सिमरन और अक्षरा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों कीर्ति, नीकिता, अनुपमा, ललिता, सुमन, गुलशन, सुचेता, आँचल, सिमरन, सरला, दीपिका, वंदना, रीना, मधु, लीना, अदिति, राजेश और मोहित का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और उनकी तैयारी में मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्या सुशवीन पठानिया एवं निर्मल ठाकुर ने सभी को करवाचौथ की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उनके रचनात्मक प्रदर्शन को सराहा और भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।