Tuesday, November 9, 2010

जसूर की जिला स्तरीय जन्माष्टमी :-

जसूर की जिला स्तरीय जन्माष्टमी:

यूँ तो जसूर की रामलीला काफी पुरानी है ! लेकिन पिछले १४ वर्षों से न्यू युवा कृष्ण क्लब (पंजी०) ने इसे नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में काफी सराहनीय कार्य किया है ! जसूर का दशहरा भी आसपास के क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय हो रहा है !

न्यू युवा कृष्ण क्लब (पंजी०) की मुख्य उपलव्धि जसूर की जन्माष्टमी को जिला स्तरीय जन्माष्टमी का दर्जा दिलवाना रहा है ! जिस की घोषणा खुद हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री प्रेम कुमार धूमल ने जन्माष्टमी में पधार कर की थी!


No comments:

Post a Comment