Sunday, April 1, 2018

समाचार : जस्सूर-आसपास (31.03.2018)

राकेश कुमार शर्मा : जसूर : 31.03.2018

‘‘अविरल’’ का विमोचन




राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर  में आज विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘‘अविरल‘‘ का विमोचन किया गया। पत्रिका का विमोचन पाठशाला के प्रधानाचार्य मदन लाल चौधरी द्वारा विद्यालय प्रबंधक समिति की कार्यकारिणी तथा बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि अविरल एक प्रयास है जिसमें बच्चों को विभिन्न विषयों पर अपनें विचारों, भावनाओं तथा कला को प्रदर्शित करने को मौका मिलेगा। वहीं प्रधानाचार्य मदन चौधरी ने विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें नवमी कक्षा का परीक्षा परिणाम 95.3 प्रतिशत, जका एक की विज्ञान संकाय का परिणाम 99 प्रतिशत रहा जिसमें तानिया गुप्ता ने 95 प्रतिशत व भावना सोहेल ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं  नॉन मेडिकल से वीरेंद्र सिंह ने 95.6 प्रतिशत एवं अमित चौधरी ने 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम 84 प्रतिशत तथा कला संकाय का परीक्षा परिणाम 81 प्रतिशत रहा। इस परिणाम पर पाठशाला के वरिष्ठ प्रवक्ता केसी  दियोल ने अभिभावकों को विद्यार्थियों का दाखिला जल्द से जल्द करवाने के लिए कहा और बच्चो को उनके पास होने पर शुभकामनाएं दी।



2. राजस्व कैंप का अयोजन




उपतहसील गंगथ के तहत पड़ती पंचायत सौहड़ा में शनिवार को एक राजस्व कैंप का अयोजन किया गया। जिलाधीश कांगड़ा व् उप मंडलाधिकारी इन्दौरा गौरव महाजन के निर्देशानुसार अयोजित किए गए इस राजस्व कैंप में उपतहसील गंगथ के नायब तहसीलदार रौशन लाल मांटा के नेतृत्व में लगभग 50 इंतकाल के मामले तथा अनेक प्रकार के अन्य प्रमाण पत्र भी जारी किये गए। घर द्वार मिली इस सुविधा को चलते लोगों काफी खुश तथा उत्साहित नजर आए। इस मौके पर फील्ड कानूनगो मदन लाल , पटवारी सुभाष चंद, ग्राम पंचायत टप्पा के प्रधान कुलवीर सिंह, अंकुश धीमान तथा वंदना कुमारी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


3.


राजा का बाग से ट्रैक्टर व ट्राली चोरी



नूरपुर पुलिस थाना के तहत पड़ते पड़ते क्षेत्र राजा का बाग में एक टै्रक्टर के  ट्राली सहित चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार को पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर राजा का बाग़ में सडक के किनारे खड़े किये गए ट्रैक्टर-ंउचयट्राली परी वाहन चोरों द्वारा हाथ साफ किया गया।  टै्रक्टर के मालिक बलकार सिंह निवासी राजा का बाग़ द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार उसने बैंक से ऋण लेकर खेती बाड़ी के लिए ट्रैक्टर खरीदा था। बुधवार उसने शाम करीब आठ बजे के लगभग अपना ट्रैक्टर नंबर एचपी38डी5205 ट्राली सहित राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित राजा का बाग़ के एक घर के बाहर खड़ा कर किया। उसने वताया कि वहां पर  अन्य वाहन भी अक्सर खड़े रहते हैं। लेकिन वीरवार सुबह जब वह वहां आया तो वहां से उसके ट्रैक्टर व ट्राली गायव थे। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए नूरपुर थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और पुलिस शीघ्र ही चोर का पकड़ने में कामयाव होगी।

4.


नेरना पंचायत  में जागरूकता शिविर का  आयोजन



नेरना पंचायत  में सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता  विभाग, नूरपूर द्वारा एक जागरूकता शिविर का  आयोजन किया गया। जिसमें विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई। शिविर के वारे में जानकारी देते हुए तहसील  कल्याण अधिकारी, नूरपुर राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस शिविर में विभाग द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण हेतु चलाई जा रही  योजनाओं समाजिक सुरक्षा पेंशन,  गृह निर्माण अनुदान योजना, वरिष्ठ नागरिक पहचान-ंउचयपत्र, अनुवर्ती कार्यक्रम तथा दिव्यांगो के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई । उन्होंने बताया कि  इस प्रकार के  शिविरों का मुख्य उद्देश्य  लोगों के भीतर जागरुकता पैदा करना  है, क्योंकि  जागरूकता के अभाव में लोगां को सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया  कि वे अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को  स बारे में जागरूक करें,  ताकि पात्र लोगों को  इन योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। उन्होने सरकार द्वारा 70 साल से ऊपर आयु के विना आय के  वृद्धों तथा इसके अतिरिक्त अपने क्षेत्र में दिव्यांगों  की भी पहचान  करने का विषेश आहवान किया ताकि इस लक्षित  वर्ग को भी इन योजनाओं का लाभ मिल सके ।

       इस अवसर पर नेरना पंचायत की प्रधान राज कुमार तथा अन्य पंचायत प्रतिनिधियो सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment